scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया हाहाकार, देखें नाइट कर्फ्यू के बाद मुंबई के हालात

महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया हाहाकार, देखें नाइट कर्फ्यू के बाद मुंबई के हालात

महाराष्ट्र में भयानक कोरोना विस्फोट हुआ है. मुंबई में रात को निकलना मना है. मुंबई और पुणे में रात्री का कर्फ्यू लगा है लेकिन इमरजेंसी सेवाओं को इससे छूट दी गई है. मुंबई में पांच से ज्यादा लोग अगर एक साथ दिखाई देते हैं तो कार्रवाई होगी. हालांकि यह नियम मेडिकल और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों पर लागू नहीं होगा. पुणे-नासिक-नागपुर जैसे बड़े शहरों का यही हाल है. मुंबई में तो अब बीच बंद करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. हमारी संवाददाता विद्या ने बताया मुंबई का हाल, देखिए ये रिपोर्ट.

With Covid-19 infections spreading at a faster rate this time than the last year, city-specific or district-specific lockdown-like situation is back in many states. At present, Delhi, Mumbai, Bengaluru, all are under restrictions. Mumbai, the capital city of Maharashtra, is under a weekend lockdown and a night curfew during the weekdays. Watch this report of Aajtak correspondent Vidhya.

Advertisement
Advertisement