scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में कैसी होगी नई सरकार? किसको बनाया जाएगा मंत्री?

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में कैसी होगी नई सरकार? किसको बनाया जाएगा मंत्री?

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में नई सरकार का स्वरूप कैसा होगा इसकी थोड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, अगले 48 घंटों में सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम को शपथ दिलाई जाएगी. इस मौके पर शिंदे गुट के विधायक और निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के 12 बागी विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. 3 निर्दलीय और प्रहार जैसे छोटे दलों को बाद में बीजेपी या शिंदे गुट के कोटे से मंत्री बनाया जाएगा. देखें वीडियो.

Maharashtra Political Crisis: Around 12 Sena dissidents are expected to get berths. Around 3 independents and members of smaller parties, like Prahar, will also be accommodated later, either in the BJP or in the Shinde quota. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement