27 साल की उम्र में शरद पवार विधायक बन गए थे, 50 साल से राजनीति में हैं और अजित पवार ने 23 साल की उम्र से शरद पवार से सियासत सीखी है. कल क्या होगा? जब अजित पवार की बगावत के बाद दोनों धड़ों की बैठक होगी.