याकूब मेमन को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है. याकूब की कब्र पर लाइटिंग को लेकर बीजेपी ने शिवसेना पर हमला किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के सीएम रहते आतंकी याकूब की कब्र को मजार बना दिया गया. बीजेपी ने इसके लिए सीधे तौर पर उद्धव, राहुल गांधी और एनसीपी को जिम्मेदार माना है और माफी की मांग की है. देखें
Bharatiya Janata Party (BJP) leader Ram Kadam accused the previous Uddhav Thackeray-led Maha Vikas Aghadi (MVA) government of beautifying the convicted terrorist' Yakub Memon's grave. Watch this video to know more.