scorecardresearch
 
Advertisement

पूरे Cruise Drug Case में NCP को Aryan Khan ही क्यों आ रहे नजर? Nawab Malik ने दिया जवाब

पूरे Cruise Drug Case में NCP को Aryan Khan ही क्यों आ रहे नजर? Nawab Malik ने दिया जवाब

क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी. लेकिन इस मामले का निपटारा कोर्ट में हो, उससे पहले राजनीति इसमें अपनी-अपनी सुविधा से एंगल खोजने लगी है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर की राजनीति के बाद सीधे आर्यन खान मामले पर टिप्पणी कर दी और ये कहा कि उसे टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उसका सरनेम खान है. NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक तो इस पूरे मामले को बीजेपी की साजिश पहले ही करार दे चुके हैं. इसी मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आजतक से खास बीतचीत की. देखिए ये वीडियो.

Faced with questions raised by Maharashtra's NCP minister Nawab Malik over the raid on a cruise ship on October 2 leading to the arrest of Shah Rukh Khan's son Aryan Khan, BJP leaders have brought out the Hindu-Muslim angle in the drug bust case. NCP minister Nawab Malik had an exclusive conversation with Aajtak over the issue. Watch the video.

Advertisement
Advertisement