scorecardresearch
 
Advertisement

संजय राउत की गिरफ्तारी पर शरद पवार या NCP ने क्यों साध रखी है चुप्पी?

संजय राउत की गिरफ्तारी पर शरद पवार या NCP ने क्यों साध रखी है चुप्पी?

संजय राउत की ईडी के हाथों गिरफ्तारी को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार का एक लफ्ज ना बोलना बहुत सारे सवाल खड़े कर रहा है. संजय राउत शरद पवार के करीबी हैं, उन्होंने बड़े गर्व से ये बात सार्वजनिक मंचों से कही है. फिर ऐसा क्या हो गया है कि राउत की गिरफ्तारी पर ना तो शरद पवार कुछ कह रहे हैं ना ही एनसीपी का कोई दूसरा नेता. राउत की गिरफ्तारी के विरोध में शरद पवार का एक बयान ना आना काफी चौंकाने वाला है. यहां तक कि पूरी एनसीपी ने राउत की ईडी के हाथों गिरफ्तारी पर ऐसी ही चुप्पी साधी हुई है. अकेले अजित पवार ने ही रविवार को राउत को राउत की गिरफ्तारी से पहले एक बयान दिया था. देखें ये रिपोर्ट.

Shiv Sena MP Sanjay Raut was sent to Enforcement Directorate (ED) custody till August 4, by the special PMLA court on Monday in connection with a money laundering case. Despite being known for Raut proximity to NCP chief Sharad Pawar, not made any comments on Raut's arrest.

Advertisement
Advertisement