scorecardresearch
 
Advertisement

Cyclone Tauktae भी मचाएगा Nisarga जैसी तबाही? Mumbai में दिखा ट्रेलर

Cyclone Tauktae भी मचाएगा Nisarga जैसी तबाही? Mumbai में दिखा ट्रेलर

मुंबई के वडाला में सुबह हवा की रफ्तार ऐसी कि मानो ये पेड़ कभी भी जड़ से उखड़ जाएं. इसे चक्रवाती तूफान ताउते का ट्रेलर माना जा रहा है. तूफान के आने से पहले सुबह चार बजे मुंबई के कई इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोकर्ण क्षेत्र, मुंबई ठाणे और पालघर में सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि रायगढ़ जिले में आज भारी बारिश होगी. क्या ताउते भी मचाएगा निसर्ग जैसी तबाही? देखें वीडियो.

Mumbai witnessed heavy rain with gusty winds in the early hours of Monday. The BMC informed that the Bandra-Worli sea link has been closed till further updates. The airport operations have also been suspended for three hours till 2 pm. Watch the video.

Advertisement
Advertisement