मुंबई के दहिसर से एक दिल दहला देने वाला मामला समाने आया है. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने के बाद उसके शव को किचन में ही दफना दिया. महिला की 6 साल की बच्ची ने ही उसका ये राज खोल दिया. बच्ची से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. देखिए पूरी रिपोर्ट.
In a shocking incident from Mumbai's Dahisar, a woman allegedly killed her husband with the help of her lover and buried his body in the kitchen. The accused wife and her lover have been arrested by the police. Watch the full report.