scorecardresearch
 
Advertisement

यवतमाल: लॉकडाउन में कॉटन मिल ने रचा इतिहास, धागे की डिमांड चीन-हांगकांग तक

यवतमाल: लॉकडाउन में कॉटन मिल ने रचा इतिहास, धागे की डिमांड चीन-हांगकांग तक

कोरोना काल के कारण जहां एक तरफ कई मिल्स और कंपनियां बंद पड़ी हैं, वहीं दूसरी तरफ यवतमाल के जिले के एक कॉटन मिल ने इतिहास रच दिया है. यवतमाल जिले में इस कताई मिल ने पूरी क्षमता से कॉटन का उत्पादन कर विदर्भ में पहला नंबर हासिल किया है, वहीं आपदा को अवसर में बदलने की मिसाल पेश की है. यवतमाल एक कपास उत्पादक जिला है. इस जिले मे लंबे और मध्यम धागे के कपास उगाए जाते हैं. इन कपास से निकले धागे की मांग लॉकडाउन में चीन से लेकर हांगकांग तक बड़ गई है. जिसे मिल काफी अच्छा मुनाफा कमा रही है. लॉकडाउन में जहां सभी मिल कंपनिया अपने मजदूरों को निकाल रही थी, वहीं बाबासाहेब नाइक सुतागिरानी मिल ने अपने कारीगरों को दो महीने की आधी सैलरी घर बैठे-बिठाए दी.

Advertisement
Advertisement