सूत्रों ने बताया कि केरल के नेताओं के साथ होने वाली आलाकमान की इस बैठक के दौरान संगठन की स्थिति और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर भी शामिल होंगे.
23 साल का आरोपी अफान अभी भी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के अनुसार, मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंचकर आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे. पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का समापन हो गया है. इस आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जो एक नया रिकॉर्ड है. 45 दिनों तक चले इस आयोजन में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. हालांकि, आयोजन समाप्त होने के बाद भी श्रद्धालुओं का आना जारी है. देखें.
लाहौर में भारतीय क्रिकेटरों विराट कोहली की अद्भुत लोकप्रियता देखने को मिली. पाकिस्तानी फैंस ने सड़कों पर उनके नाम के नारे लगाए. एक फैन ने अपनी बाइक पर विराट की तस्वीर लगाई. युवा फैंस ने विराट और रोहित की तारीफ में कसीदे पढ़े. देखिए VIDEO
गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी उन शीर्ष कारोबारियों में शामिल थे जो प्राइवेट जेट से प्रयागराज पहुंचे. इसके अलावा तमाम राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों और टॉप अफसरों ने भी महाकुंभ में जाने के लिए प्राइवेट प्लेन को चुना.
मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के करियर और उपलब्धियों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि विराट की फिटनेस के कारण वे आसानी से 2-3 साल और खेल सकते हैं. आमिर ने यह भी बताया कि अगर विराट ने सभी मैच खेले होते, तो उनके 100 से ज्यादा शतक हो चुके होते. उन्होंने विराट को युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बताया और उनकी तुलना फुटबॉल स्टार रोनाल्डो से की. VIDEO
केरल के तिरुवनंतपुरम में एक 23 वर्षीय अफगानी युवक द्वारा 8 घंटे में 5 हत्याएं करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या के समय ड्रग्स के नशे में था. हत्याओं का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतकों में उसकी गर्लफ्रेंड, छोटा भाई, दादी, चाचा और चाची शामिल हैं.
एमके स्टालिन ने एक एक्स पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदी ने कई क्षेत्रीय भाषाओं को निगल लिया है. इसके चलते कई भाषाएं अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैं. उनके इसी पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पलटवार किया है.
दिल्ली विधानसभा में कल स्वास्थ्य विभाग की ऑडिट रिपोर्ट पेश होने की संभावना है. इस रिपोर्ट में मोहल्ला क्लिनिक पर हुए खर्च का लेखा-जोखा सामने आ सकता है. बीजेपी सरकार द्वारा पेश की जाने वाली यह रिपोर्ट केजरीवाल सरकार के कार्यकाल की जांच करेगी. इससे पहले आबकारी नीति पर भी कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की गई थी. देखिए VIDEO
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है. याचिका में कहा गया है कि रेलवे प्रशासन केवल 18 यात्रियों की मौत का आंकड़ा दे रहा है, जो सही नहीं है. याचिका में सीबीआई जांच और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में उन्होंने कहा कि 2026 में जोरदार तरीके से खेला होगा. ममता ने चुनाव आयोग को चेतावनी दी कि बंगाल महाराष्ट्र नहीं है और गड़बड़ी होने पर वे EC के गेट पर धरना देंगी. VIDEO
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को 'फेल्ड स्टेट' और 'विफल राष्ट्र' की संज्ञा दी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान के नेता सैन्य और आतंकी गठजोड़ के अनुयायी हैं. भारत ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों के आरोपों को सिरे से खारिज किया.
दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन जबरदस्त हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने कई इलाकों के नाम बदलने की मांग उठाई. नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़, मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम और मुस्तफाबाद का नाम शिवपुरी करने की मांग की गई. आम आदमी पार्टी ने इसे काम से बचने का बहाना बताया. VIDEO
सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी काफी मुश्किल प्रक्रिया मानी जाती है और खर्चीली भी होती है. इसके लिए सबसे पहले मानसिक तौर पर मजबूत होना बेहद जरूरी होता है. कई बार तो परिवार या समाज के दबाव में आकर लोग इस फैसले तक पहुंच ही नहीं पाते और अपनी इच्छाओं को भीतर ही दबा लेते हैं.
महाकुंभ 2025 में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रबंधन किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज पहुंचकर रेलकर्मियों का आभार जताया. 45 दिनों में 3 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए 16,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सफल आयोजन हुआ. देखें.
मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला के सात दिन के अंदर अवैध हथियार सरेंडर करने के अल्टीमेटम की समयसीमा समाप्त होने से पहले गुरुवार को एक मैतेई ग्रुप ने 246 हथियारों को सरेंडर कर दिया है. मैतेई ग्रुप द्वारा अवैध हथियारों के साथ-साथ सुरक्षाबलों के हेलमेट, जूते, वर्दी और प्रोटेक्शन जैकेट भी सरेंडर की हैं. ग्रुप ने हथियार सरेंडर करने पहले मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया. उन्होंने पाकिस्तान को 'फेल्ड स्टेट' और 'इंटरनेशनल भिखारी' कहा. त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान के नेता सैन्य-आतंकी गठजोड़ के गुलाम हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और रहेंगे. देखिए VIDEO
प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता कर्मियों के साथ भोजन किया. इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार किया गया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाकुंभ को पहचान मिली है. देखें.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 फरवरी, 2025 की खबरें और समाचार: विपक्ष की नेता आतिशी और आप के अन्य विधायकों को गुरुवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के बाहर ही करीब 7 घंटे तक धरना दिया. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बैठक कल यानी 28 फरवरी को होने वाली है, जिसमें प्रॉविडेंड फंड (PF) के ब्याज दर को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और अन्य जनरलों पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है. 'पाकिस्तान डेमोक्रेसी एक्ट' नामक प्रस्तावित बिल के तहत, मुनीर और उनके परिवार पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लग सकता है. देखिए VIDEO
सीएम सिद्धारमैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दावे का कड़ा विरोध किया कि आगामी परिसीमन प्रक्रिया में दक्षिणी राज्यों के साथ गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि या तो उनके पास उचित जानकारी का अभाव है या फिर कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश सहित दक्षिणी राज्यों को नुकसान पहुंचाने की जानबूझकर मंशा है.