आतंकी हमले के सात दिन बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस द्वारा बिना सिर वाले व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट कर 'जिम्मेदारी के समय गायब' लिखने पर बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री पर हमला बताया. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा कि कांग्रेस ने 'सर तन से जुदा' की अपनी छवि को लेकर कोई संदेह नहीं छोड़ा है.
बीजेपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. आरोप लगाया गया कि कठिन परिस्थिति में देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहे गए और 'सर तन से जुदा' जैसी कामना की गई. जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा द्वारा संवेदनशील समय में पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करने का ज़िक्र किया गया और सवाल उठाया गया कि क्या यह राहुल गांधी के कहने पर हुआ.
बुधवार को 4 बैठकें करेंगे PM Modi, Pahalgam Attack के गुनहगारों पर प्रहार का तैयार होगा ब्लूप्रिंट
कांग्रेस ने PM मोदी को दिखाया ‘गायब’, तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है
सूत्रों के मुताबिक एनआईए के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स से बात करने के लिए मोबाइल पेड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के साथ बैसरन के जंगल की भी जांच की हैं और आतंकवादियों के संभावित एग्जिट पॉइंट की वीडियोग्राफी भी कराई है.
पहलगाम आतंकी हमले पर एक बयान में कहा गया कि आतंकियों को बक्सा नहीं जाएगा और नो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. बयान में कहा गया, "आतंकियों को बक्सा नहीं जाएगा". समाजवादी पार्टी के नेताओं पर दुर्भाग्यपूर्ण बयान देने और कथित तौर पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की चेष्टा करने का आरोप लगाया गया. कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधते हुए विभाजनकारी और जातिवादी राजनीति की निंदा की गई और सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया गया. देवरिया चीनी मिल मामले का भी जिक्र किया गया, जो सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण रुका है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी जारी है. पाकिस्तान के नेता लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं.
पहलगाम हमले को लेकर NIA की पूछताछ चल रही है. हमले के वक्त का एक वीडियो सामने आया था जिसमें ऑपरेटर दिख रहा है और पीछे गोलियां चल रही है. अब एजेंसी जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल से सवाल-जवाब कर रही है. साथ ही मौके का रिक्रिएशन और कइयों से भी पूछताछ होगी. देखें 'लंच ब्रेक.'
DMRC की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को यह भरोसा दिलाया कि डीएमआरसी सीईसी द्वारा लगाई गई शर्तों का सख्ती से पालन करेगा.
आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का स्मारक बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह लोगों को पाकिस्तानी आतंकवादियों की क्रूरता की याद दिलाएगा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि स्मारक से लोगों में देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी.
जांच एजेंसी पहलगाम हमले में अब तक विक्टिम-आईविटनेस समेत 25 लोगों की पूछताछ की है. एजेंसी को जांच में पता चला है कि एग्जिट गेट पर मौजूद आतंकी ने फायरिंग शुरू की थी, जिससे टूरिस्ट एंट्री गेट की ओर भागे. इसके बाद आतंकियों ने एंट्री ग्रेट के पास सभी टूरिस्टों को इकट्ठा किया और कहा कि महिलाएं अलग हो जाएं और पुरुष अलग-अलग हो जाएं. फिर आतंकियों ने हिंदू और मुसलमानों को अलग-अलग होने के लिए धमकी दी.
पहलगाम आतंकी हमले के सात दिन बीत चुके हैं. घटनाक्रम तेज है. जांच, पूछताछ, सर्च ऑपरेशन, बयानबाजी, लगातार कुछ ना कुछ हो रहा है. एनआईए ने बैसरन घाटी में दुकानदारों और वहां पर्यटन से जुड़े 45 लोगों से पूछताछ की और क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया. देखें ब्रेकिंग न्यूज.'
पारंपरिक पनीर ताजे दूध में नींबू का रस या सिरका डालकर उसके फटने पर जो अवशेष बचता है उससे बनता है. जबकि एनालॉग पनीर आमतौर पर स्टार्च और वेजिटेबल ऑयल से बनता है. हालांकि, एनलॉग पनीर में लो क्वालिटी के वेजिटेबल ऑयल और अन्य केमिकल का उपयोग करने के संबंध में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं व्यक्त की गई हैं.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले उनके घर में किराए पर रहने वाले जावेद अख्तर को उन्होंने 3 लाख 70 हजार रुपए उधार दिए थे. लेकिन, जावेद ने पैसे वापस न करने की नीयत से उनका मकान छोड़ दिया. जब उन्होंने पैसे वापस करने का दबाव बनाया, तो जावेद ने अपनी पुलिस कांस्टेबल गर्लफ्रेंड साईन बानो के जरिए उसे थाने में पिटवाया.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस स्पाइवेयर मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि नेशनल सिक्योरिटी के लिए किसी देश के पास स्पाइवेयर होना कोई गलत बात नहीं है.
तमिलनाडु के नीलगिरी ज़िले में नडुवट्टम पुलिस स्टेशन में एक जिंदा चीता अचानक थाने के अंदर घुस आया. स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी सकते में आ गए, लेकिन एक कॉन्स्टेबल की सूझबूझ से सबकी जान बच गई. CCTV में रिकॉर्ड हुई इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहलगाम हमले को लेकर काग्रेस ने एक विवादित पोस्ट किया है. इसमें एक शख्स को बिना सिर के दिखाया गया है. इसके ऊपर लिखा है 'गायब'. बीजेपी ने कहा गर्दन तो कांग्रेस की कटी है. ये पार्टी दिशाहीन है. बीजेपी ने इस इमेज को 'सर तन से जुदा' कहा और कहा कि ये पीएम मोदी को टारगेट किया गया है. देखें 'एक और एक ग्यारह.'
बुधवार सुबह 11 बजे सबसे पहले कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS) की बैठक बुलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा हो सकती है. पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार CCS की बैठक होने जा रही है.
मध्य प्रदेश में 14 लोगों को देश छोड़ना था, जिसमें ये 9 बच्चे भी शामिल हैं. इनमें से 3 लोग पाकिस्तान जा चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति दिल्ली में है, जहां उसका मामला विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय देख रहा है. मध्य प्रदेश में अभी 228 पाकिस्तानी नागरिक अलग-अलग वीजा पर रह रहे हैं.
किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज और ओपन-हार्ट सर्जरी तक, भारत हजारों पाकिस्तानी नागरिकों को बीते कुछ वर्षों में मानवीय आधार पर वीजा जारी करता रहा है. लेकिन भारत की इस दयालुता के बदले पाकिस्तान ने हमेशा उसकी पीठ में खंजर घोंपा है.