scorecardresearch
 
Advertisement

न्यूज़

आतंकी हमले के बाद Congress-BJP में छिड़ी जुबानी जंग, पोस्टर पर मचा बवाल

29 अप्रैल 2025

आतंकी हमले के सात दिन बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस द्वारा बिना सिर वाले व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट कर 'जिम्मेदारी के समय गायब' लिखने पर बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री पर हमला बताया. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा कि कांग्रेस ने 'सर तन से जुदा' की अपनी छवि को लेकर कोई संदेह नहीं छोड़ा है.

प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी, बीजेपी ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

29 अप्रैल 2025

बीजेपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. आरोप लगाया गया कि कठिन परिस्थिति में देश के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहे गए और 'सर तन से जुदा' जैसी कामना की गई. जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा द्वारा संवेदनशील समय में पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करने का ज़िक्र किया गया और सवाल उठाया गया कि क्या यह राहुल गांधी के कहने पर हुआ.

एक के बाद एक चार बैठकें करेंगे PM Modi!

29 अप्रैल 2025

बुधवार को 4 बैठकें करेंगे PM Modi, Pahalgam Attack के गुनहगारों पर प्रहार का तैयार होगा ब्लूप्रिंट

Congress ने PM Modi को दिखाया "गायब"

29 अप्रैल 2025

कांग्रेस ने PM मोदी को दिखाया ‘गायब’, तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है

पहलगाम टेरर अटैक.

पाकिस्तानी हैंडलर्स से बात करने के लिए पेड ऐप का इस्तेमाल कर रहे आतंकी... NIA का खुलासा

29 अप्रैल 2025

सूत्रों के मुताबिक एनआईए के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स से बात करने के लिए मोबाइल पेड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के साथ बैसरन के जंगल की भी जांच की हैं और आतंकवादियों के संभावित एग्जिट पॉइंट की वीडियोग्राफी भी कराई है. 

'पाकिस्तान को क्लीन चीट देने...', पहलगाम हमले को लेकर सपा पर बरसे CM योगी

29 अप्रैल 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर एक बयान में कहा गया कि आतंकियों को बक्सा नहीं जाएगा और नो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. बयान में कहा गया, "आतंकियों को बक्सा नहीं जाएगा". समाजवादी पार्टी के नेताओं पर दुर्भाग्यपूर्ण बयान देने और कथित तौर पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की चेष्टा करने का आरोप लगाया गया. कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधते हुए विभाजनकारी और जातिवादी राजनीति की निंदा की गई और सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया गया. देवरिया चीनी मिल मामले का भी जिक्र किया गया, जो सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण रुका है.

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नक़वी

'भारत आग के साथ खेल रहा...', ख्वाजा के 3 दिन में हमले की थ्योरी के बाद एक और PAK मंत्री की गीदड़भभकी

29 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी जारी है. पाकिस्तान के नेता लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं.

पहलगाम हमले में NIA की रडार पर जिपलाइन ऑपरेटर, देखें 'लंच ब्रेक'

29 अप्रैल 2025

पहलगाम हमले को लेकर NIA की पूछताछ चल रही है. हमले के वक्त का एक वीडियो सामने आया था जिसमें ऑपरेटर दिख रहा है और पीछे गोलियां चल रही है. अब एजेंसी जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल से सवाल-जवाब कर रही है. साथ ही मौके का रिक्रिएशन और कइयों से भी पूछताछ होगी. देखें 'लंच ब्रेक.'

सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली मेट्रो के रास्ते में आने वाले पेड़ काटे जाएंगे: सुप्रीम कोर्ट ने सश के साथ दी अनुमति

29 अप्रैल 2025

DMRC की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को यह भरोसा दिलाया कि डीएमआरसी सीईसी द्वारा लगाई गई शर्तों का सख्ती से पालन करेगा.

RSS National Executive Member Indresh Kumar

'आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता तो जनाजे की नमाज क्यों पढ़ी जाती?', RSS के इंद्रेश कुमार ने पूछा सवाल

29 अप्रैल 2025

आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का स्मारक बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह लोगों को पाकिस्तानी आतंकवादियों की क्रूरता की याद दिलाएगा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि स्मारक से लोगों में देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी.

जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल का भाई.

पहले एग्जिट गेट पर फायरिंग, फिर हिंदू-मुस्लिम... पहलगाम हमले में अब तक 25 से पूछताछ, चौंकाने वाला खुलासा

29 अप्रैल 2025

जांच एजेंसी पहलगाम हमले में अब तक विक्टिम-आईविटनेस समेत 25 लोगों की पूछताछ की है. एजेंसी को जांच में पता चला है कि एग्जिट गेट पर मौजूद आतंकी ने फायरिंग शुरू की थी, जिससे टूरिस्ट एंट्री गेट की ओर भागे. इसके बाद आतंकियों ने एंट्री ग्रेट के पास सभी टूरिस्टों को इकट्ठा किया और कहा कि महिलाएं अलग हो जाएं और पुरुष अलग-अलग हो जाएं. फिर आतंकियों ने हिंदू और मुसलमानों को अलग-अलग होने के लिए धमकी दी.

पहलगाम हमले को लेकर NIA ने की 45 लोगों से पूछताछ, देखें 'ब्रेकिंग न्यूज'

29 अप्रैल 2025

पहलगाम आतंकी हमले के सात दिन बीत चुके हैं. घटनाक्रम तेज है. जांच, पूछताछ, सर्च ऑपरेशन, बयानबाजी, लगातार कुछ ना कुछ हो रहा है. एनआईए ने बैसरन घाटी में दुकानदारों और वहां पर्यटन से जुड़े 45 लोगों से पूछताछ की और क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया. देखें ब्रेकिंग न्यूज.'

Consumer Affairs Ministry mulls guidelines on labelling analogue paneer in hotels and restaurants

पनीर असली या एनालॉग? होटल-रेस्तरां को परोसने से पहले ग्राहकों को बतानी होगी सच्चाई...

29 अप्रैल 2025

पारंपरिक पनीर ताजे दूध में नींबू का रस या सिरका डालकर उसके फटने पर जो अवशेष बचता है उससे बनता है. जबकि एनालॉग पनीर आमतौर पर स्टार्च और वेजिटेबल ऑयल से बनता है. हालांकि, एनलॉग पनीर में लो क्वालिटी के वेजिटेबल ऑयल और अन्य केमिकल का उपयोग करने के संबंध में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं व्यक्त की गई हैं.

मारपीट मामले में महिला कांस्टेबल साईं खान को सस्पेंड कर दिया गया है.

बॉयफ्रेंड के लिए फरियादी महिला को थाने लाकर पीटा, लेडी कांस्टेबल सांईं खान सस्पेंड

29 अप्रैल 2025

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले उनके घर में किराए पर रहने वाले जावेद अख्तर को उन्होंने 3 लाख 70 हजार रुपए उधार दिए थे. लेकिन, जावेद ने पैसे वापस न करने की नीयत से उनका मकान छोड़ दिया. जब उन्होंने पैसे वापस करने का दबाव बनाया, तो जावेद ने अपनी पुलिस कांस्टेबल गर्लफ्रेंड साईन बानो के जरिए उसे थाने में पिटवाया.

Pakistani Airline Plane (Photo: Grok)

जमीन से आसमान तक पाकिस्तान पर बैन! नो-फ्लाई जोन में डाले जाएंगे विमान, समुद्री जहाज भी रोकने की तैयारी

29 अप्रैल 2025

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया गया था.

सुप्रीम कोर्ट

देशद्रोहियों के खिलाफ स्पाइवेयर का इस्तेमाल गलत नहीं है: पेगासस पर सुप्रीम कोर्ट

29 अप्रैल 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस स्पाइवेयर मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि नेशनल सिक्योरिटी के लिए किसी देश के पास स्पाइवेयर होना कोई गलत बात नहीं है.

Nilgiris: पुलिस स्टेशन में घुसा ज़िंदा चीता, देखें...

29 अप्रैल 2025

तमिलनाडु के नीलगिरी ज़िले में नडुवट्टम पुलिस स्टेशन में एक जिंदा चीता अचानक थाने के अंदर घुस आया. स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी सकते में आ गए, लेकिन एक कॉन्स्टेबल की सूझबूझ से सबकी जान बच गई. CCTV में रिकॉर्ड हुई इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक और एक ग्यारह: पहलगाम पर BJP-कांग्रेस में 'गायब' Vs 'सर तन से जुदा' वाली सियासत

29 अप्रैल 2025

पहलगाम हमले को लेकर काग्रेस ने एक विवादित पोस्ट किया है. इसमें एक शख्स को बिना सिर के दिखाया गया है. इसके ऊपर लिखा है 'गायब'. बीजेपी ने कहा गर्दन तो कांग्रेस की कटी है. ये पार्टी दिशाहीन है. बीजेपी ने इस इमेज को 'सर तन से जुदा' कहा और कहा कि ये पीएम मोदी को टारगेट किया गया है. देखें 'एक और एक ग्यारह.'

PM Modi cabinet meeting

प्लान तैयार, एक्शन का इंतजार... एक के बाद एक चार बैठकें करेंगे PM मोदी, पहलगाम के गुनहगारों पर प्रहार का तैयार होगा ब्लूप्रिंट

29 अप्रैल 2025

बुधवार सुबह 11 बजे सबसे पहले कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS) की बैठक बुलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा हो सकती है. पहलगाम हमले के बाद दूसरी बार CCS की बैठक होने जा रही है.

अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी बच्ची अपने परिवार के साथ देश जाने का इंतजार करती हुई.

पाकिस्तानी पिता और भारतीय मांओं से पैदा 9 बच्चों को लेकर असमंजस में MP के अफसर

29 अप्रैल 2025

मध्य प्रदेश में 14 लोगों को देश छोड़ना था, जिसमें ये 9 बच्चे भी शामिल हैं. इनमें से 3 लोग पाकिस्तान जा चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति दिल्ली में है, जहां उसका मामला विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय देख रहा है. मध्य प्रदेश में अभी 228 पाकिस्तानी नागरिक अलग-अलग वीजा पर रह रहे हैं.

Pakistani Citizen Came to India for Medical Treatment

सस्ता इलाज, बेहतर सुविधाएं... कितने पाकिस्तानी हर साल मेडिकल वीजा पर इंडिया आते हैं? पिछले 6 साल का देखें आंकड़ा  

29 अप्रैल 2025

किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज और ओपन-हार्ट सर्जरी तक, भारत हजारों पाकिस्तानी नागरिकों को बीते कुछ वर्षों में मानवीय आधार पर वीजा जारी करता रहा है. लेकिन भारत की इस दयालुता के बदले पाकिस्तान ने हमेशा उसकी पीठ में खंजर घोंपा है.

Advertisement
Advertisement