आगरा में स्कॉर्पियो और कंटेनर में भीषण टक्कर हो गई. इस ह्रदय विदारक हादसे में स्कॉर्पियो सवार 9 यात्रियों की मौत हो गई. यह हादसा आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार तड़के छह बजे हुआ. हादसा थाना एत्माद्दौला सीमा में हुआ. (आगरा से अरविंंद शर्मा की रिपोर्ट)
झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकरा कर उसे पार करते हुए कानपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. इस कंटेनर का नंबर नागालैंड का है.
टक्कर होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन थम गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर ही स्कॉर्पियो में सवार आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 4 घायल हैं.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है. स्कॉर्पियो में सवार मृतकों और घायलों के नाम पते की शिनाख्त पुलिस कर रही है.
गया जिले के डुमरिया प्रखण्ड के बरहा गांव के 6 युवक इसी साल मैट्रिक की परीक्षा देकर हरियाणा के सिरसा में काम की तलाश में जा रहे थे.