PM Modi Childhood Friend Abbas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 18 जून को अपनी मां हीराबेन (Hiraben) का 100वां जन्मदिन मनाया था. इस अवसर पर पीएम गांधीनगर स्थित छोटे भाई के घर मां से मिलने भी पहुंचे थे. PM ने एक ब्लॉग भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी मां से जुड़ीं बचपन की यादों को लोगों के साथ शेयर किया. इसी ब्लॉग में प्रधानमंत्री ने अपने घर में रहने वाले मुस्लिम लड़के अब्बास का भी जिक्र किया था. तब से इंटरनेट यूजर्स से लेकर हर कोई 'अब्बास' के बारे में जानने को लेकर उत्सुक है. Aajtak की पड़ताल में पता चला है कि अब्बास गुजरात सरकार की नौकरी से रिटायर्ड होकर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं. गुजरात के इस गांव में बनी है अब्बास की भव्य और विशाल कोठी...
PM मोदी के वडनगर स्थित घर में रहे अब्बास भाई के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा वडनगर के कासीम्पा गांव में रहता है, जबकि छोटा बेटा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहता है. अब्बास भाई भी इन दिनों अपने छोटे बेटे के साथ सिडनी में रह रहे हैं. यह तस्वीर अब्बास के कासीम्पा गांव में बने घर की है.
प्रधानमंत्री मोदी के घर में पले-बढ़े अब्बास गुजरात सरकार में क्लास-2 कर्मचारी के तौर पर काम करते थे. वह फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. जो कुछ महीने पहले ही सरकारी नौकरी से रिटायर हुए हैं.
दरअसल, PM मोदी ने अपने ब्लॉग में अब्बास का जिक्र करते हुए लिखा था, ''मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती हैं. घर में जगह भले कम हो, लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है. इसके उदाहरण के तौर पर पीएम ने बताया कि हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था, जहां मेरे पिताजी के बहुत करीबी मुस्लिम दोस्त रहा करते थे. उनका बेटा था अब्बास.''
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ''दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिताजी असहाय अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे. एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा. हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं. ईद पर मां, अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं.''
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन आज 18 जून को अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं. इस अवसर पर PM गांधीनगर पहुंचे हुए थे. उन्होंने अपनी मां के पैर पखारे और उस पानी को अपनी आंखों से लगाया. मां हीराबा ने भी जन्मदिन पर मिलने पहुंचे बेटे का मुंह मीठा कराया और आशीर्वाद दिया.
ये हैं वो अब्बास भाई जो बचपन में पीएम मोदी के साथ उनके घर में रहते थे