पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेताओं के बीच तनातनी के बीच फंसी पाकिस्तान की पत्रकार अरूसा आलम बेहाद निराश हैं. अमरिंदर सिंह की बेहद करीबी अरूसा आलम ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं से बेहद निराश हैं और कभी वापस भारत नहीं आएंगी, क्योंकि वह आहत हैं और उनका दिल टूट गया है.
पिछले हफ्ते पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि अरूसा आलम के कथित आईएसआई लिंक पर जांच की जाएगी. इसका अमरिंदर ने पलटवार किया था और उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट्स में कहा था कि अरूसा आलम भारत सरकार की उचित मंजूरी के साथ 16 साल से आ रही थीं.
एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए अरूसा आलम ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वे इतना नीचे गिर सकते हैं, सुखजिंदर रंधावा, पीपीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी (नवजोत कौर सिद्धू) लकड़बग्घा हैं, वे कैप्टन को शर्मिंदा करने के लिए मेरा इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.'
अरूसा आलम ने कहा, 'मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या वे इतने दिवालिया हैं कि उन्हें अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए मेरा इस्तेमाल करना पड़ रहा है.' कांग्रेस नेताओं को सलाह देते हुए अरूसा आलम ने कहा, 'मेरे पास उनके लिए एक संदेश है: कृपया बड़े हो जाओ और अपने घर को व्यवस्थित करो.'
अरूसा आलम ने कहा, 'पंजाब में कांग्रेस अपनी जमीन खो चुकी है, युद्ध के बीच में अपने सेनापति को कौन बदलता है? अब कृपया अपनी लड़ाई अपने दम पर लड़ें, आप मुझे इस पंजाब कांग्रेस और सरकार के झमेले में क्यों घसीट रहे हैं? अब जब उन्होंने मुझे इसमें घसीटा है, तो मैं केवल 'आपको बंदर, सर्कस' कह सकती हूं.'
आईएसआई से लिंक के आरोप पर अरूसा आलम ने कहा, 'मैं दो दशकों से 16 साल से कैप्टन के निमंत्रण पर और उससे पहले एक पत्रकार के रूप में भारत आ रही हूं, क्या वे अचानक मेरे लिंक के लिए जाग गए हैं? जब कोई पाकिस्तान से भारत आता है, तो उसे मंजूरी की एक बोझिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, किसी भी प्रक्रिया को दरकिनार नहीं किया गया.
अरूसा ने कहा कि मुझे रॉ, आईबी, केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ही भारत आने की इजाजत मिली थी, उन्हें लगता है कि सभी एजेंसियां मुझे ऐसे ही अनुमति दे रही थीं? उन्होंने कहा, 'मैं इन सभी लोगों से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्हें लगता है कि यूपीए और एनडीए दोनों सरकारें अक्षम थीं कि वे एक आईएसआई एजेंट को वीजा दे रहे थे?'
इससे पहले अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज और यशवंत सिन्हा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के साथ अरूसा आलम की तस्वीरें जारी कीं और पूछा था कि क्या ये नेता भी 'आईएसआई संपर्क भी' हैं.
कौन हैं अरूसा आलम
अरूसा आलम पाकिस्तान में डिफेंस जर्नलिस्ट रही हैं और वह पटियाला के पूर्व महाराजा एवं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की करीबी महिला मित्र मानी जाती हैं. पंजाब के कई कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें आईएसआई का एजेंट करार दिया था. इस पर बवाल हो रहा है. इसके बाद कैप्टन अमरिंदर ने कई नेताओं के साथ अरूसा की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल पूछा था.