scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

रॉयल मुकुट, धनुष-बाण से सजी दीवार... रेन वॉटर हार्वेस्टिंग से फूड प्लाजा तक, ऐसा बन रहा है 'अयोध्या धाम' रेलवे स्टेशन

Ayodhya Dham railway station
  • 1/11

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर श्रद्दालुओं में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच अयोध्या रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एयरपोर्ट जैसा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. इसे पारंपरिक मंदिर जैसे मुकुट वाले डिजाइन का बनाया जा रहा है. स्टेशन की इस नई इमारत का उद्घाटन 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

ayodhya railway station name
  • 2/11

स्टेशन के उद्घाटन से पहले बुधवार को विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लिया. करीब दो साल पहले शुरू हुआ काम रेल मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.

ayodhya railway station new name
  • 3/11

राइट्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुनर्विकास कार्य में कई आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है, जिसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. लेकिन इसका आर्किटेक्चर पारंपरिक डिजाइन पर आधारित है. अधिकारी ने बताया, 'इमारत के अग्रभाग में एक ठोस स्तंभ है, जिसमें बलुआ पत्थर की परत है और इसके किनारे के छोर पर ऊंचे गोल खंभे हैं, जिनमें पारंपरिक लुक देने के लिए बलुआ पत्थर की परत है.'

Advertisement
ayodhya railway station distance
  • 4/11

स्टेशन के शीर्ष पर एक संरचना है जिसका डिज़ाइन शाही 'मुकुट' जैसा है, जबकि इसके ठीक नीचे एक दीवार पर धनुष का चित्रण किया गया है. यह भगवान राम के साथ अयोध्या के जुड़ाव को दर्शाता है. तीन मंजिलों वाली इमारत में दो 'शिखर' हैं, जो रेलवे ट्रैक के सामने वाली संरचना के प्रत्येक कोने पर है, जबकि इसके अग्रभाग पर दो छत्री-शैली की संरचनाएं हैं.

ayodhya railway station opening date
  • 5/11

बताया जा रहा है कि पहले प्रस्तावित डिजाइन की तुलना में मुखौटे के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है. अधिकारी ने कहा, "इमारत के सामने एक टैक्सी बे है और बीच में एक विस्तारित पोर्च है. पुनर्विकसित स्टेशन में शिशु देखभाल, रिटायरिंग रूम, फूड प्लाजा की सुविधाएं हैं और भविष्य में कुछ दुकानें भी होंगी."

Ram Temple inauguration
  • 6/11

स्टेशन में विशाल रेस्टिंग रूम, क्लॉक रूम, शौचालय सुविधाएं, लिफ्ट, एस्केलेटर और नवीनतम साइनेज भी हैं. इसमें एक पर्यटक सूचना काउंटर भी होगा. इसके मुख्य केंद्रीय हॉल के फर्श पर पत्थर की जड़ाई का काम किया गया है और इसकी ऊंची छत के कुछ हिस्सों पर "पॉलीकार्बोनेट शीट" है, जो इसे नीले रंग का रंग देती है.

ayodhya railway station facilities
  • 7/11

अधिकारी ने कहा, "अयोध्या स्टेशन की नई इमारत गोल खंभों सहित 144 मीटर लंबी और 44 मीटर चौड़ी है. यह 11.7 मीटर ऊंची है, और रेन हार्वेस्टिंग सुविधा के साथ एक हरित इमारत भी है." सूर्यास्त के बाद, स्टेशन की इमारतें, पुरानी और नई दोनों, गुलाबी रंग की चमकदार छटा में चमकती हैं, जो यात्रियों और राहगीरों दोनों का ध्यान आकर्षित करती हैं.

ayodhya railway station look
  • 8/11

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य कार्यक्रम अयोध्या में होने वाला है. ये एक विशान कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी 30 दिसंबर यानी शनिवार को सुबह ही अयोध्या पहुंच जाएंगे. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी का रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम है.

ayodhya dham railway station design
  • 9/11

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन पर हुए नए निर्माण के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली के आनंद विहार से अयोध्या तक चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर करीब सवा बारह बजे पीएम मोदी अयोध्या में बने नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उदघाटन करने पहुंचेंगे.

Advertisement
ayodhya railway station
  • 10/11

इसके बाद दोपहर 1 बजे अयोध्या में कई अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद अयोध्या में पीएम मोदी का करीब 15 किलोमीटर लंबा रोड शो होने वाला है. ये रोड शो एनएच-27 से धर्म-पथ, लता मंगेशकर चौक, राम-पथ, टेढ़ी बाजार और मोहबरा चौक से लेकर स्टेशन रोड तक चलने वाला है.

ayodhya railway station design
  • 11/11

इसके अलावा एयरपोर्ट के पास के ही मैदान में पीएम मोदी की विशाल जनसभा भी होने वाली है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस जनसभा में एक से डेढ़ लाख लोग शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement