scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

रामलला का भव्य मंदिर, गर्भगृह और शोभायात्रा... 20 तस्वीरों में देखें जश्न में डूबी अयोध्या की रौनक

Ram Temple
  • 1/20

भारत समेत विश्व भर के रामभक्तों को जिसका इंतज़ार था, वो घड़ी आ ही गई. अयोध्या में राम मंदिर में रामलला का आज, 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए अभूतपूर्व तैयारियां हैं. 

Ram Mandir inside photo
  • 2/20

इस मौके पर अयोध्या समेत देशभर में उत्सव का माहौल है. भक्त राम के धुन में खोए हुए हैं. अयोध्या की हर-गली पूरी राममय हो गई है. अयोध्या धाम-विराजेंगे श्री राम, राम आ गए हैं, लिखे हुए पोस्टर और होर्डिंग लगे हैं. वहीं, फूलों से जय श्रीराम लिखाकर सजावट की गई है.

ayodhya ram mandir
  • 3/20

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर की कई चुनिंदा हस्तियां इस समारोह का हिस्सा बनेंगी. इस खास पल के लिए रामनगरी सजधज कर पूरी तरह तैयार हो गई है. जगह-जगह रामायण के विभिन्न श्लोक वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं. विभिन्न स्थानों पर रामलीला, भगवत कथा, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement
pran pratishtha
  • 4/20

दोपहर एक बजे तक प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी और फिर कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि रामलला के दर्शन कर सकेंगे. 

ram mandir pran pratishtha
  • 5/20

देश के विभिन्न हिस्सों में इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं और कई जगहों पर सुंदरकांड, अखंड रामायाण पाठ का आयोजन कर भंडारे की व्यवस्था की गई है. मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं और शाम को दिवाली मनाने की तैयारी है.

ram mandir inauguration
  • 6/20

वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच जश्न का माहौल है. जहग-जगह पर राम नाम की धुन सुनाई दे रही है और भक्त राम की धुन में लीन हैं.

Ram Mandir Inauguration
  • 7/20

प्राण प्रतिष्ठा के वक्त के लिए खास इंतजाम हैं. आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी. आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे. 

Ram Mandir consecration event
  • 8/20

इसके अलावा परिसर में 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे. एक समय वे सभी एक साथ वादन करेंगे और ये सभी भारतीय वाद्य होंगे.

Ram Temple consecration
  • 9/20

अयोध्या में लोग भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में तैयार होकर सड़कों पर निकले और उनके पीछे-पीछे मंत्रमुग्ध भक्त भी रैलियों में शामिल हुए.

Advertisement
Ram Temple consecration
  • 10/20

भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है और पूरा शहर धार्मिंक रंग में सराबोर है.

Pran Pratishtha
  • 11/20

यह मंदिर नगरी ‘‘शुभ घड़ी आयी’’, ‘‘तैयार है अयोध्या धाम, विराजेंगे श्री राम’’, ‘‘राम फिर लौटेंगे’’, ‘‘अयोध्या में राम राज्य’’ जैसे नारों वाले पोस्टर और होर्डिंग से पटा हुआ है.

Pran Pratishtha, Ram Temple consecration
  • 12/20

पुष्प पैटर्न और रोशनी से 'जय श्री राम' का चित्रण करने वाले औपचारिक द्वार शहर की आभा को बढ़ा रहे हैं.

Ram Mandir Inauguration in Ayodhya
  • 13/20

यहां विभिन्न स्थानों पर रामलीला, भगवत कथा, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 

Ayodhya Ram Mandir
  • 14/20

राम मार्ग, सरयू नदी तट और लता मंगेशकर चौक जैसे अहम स्थानों पर रामायण के विभिन्न श्लोक वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं.

Ayodhya Ram Mandir Inauguration
  • 15/20

सरयू नदी का तट भी सजा-धजा है, जहां हजारों लोग हर शाम को आरती के लिए उमड़ रहे हैं.

Advertisement
Ram Mandir Inauguration
  • 16/20

बता दें कि अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा की विधि, अभिजीत मुहूर्त में संपन्न की जाएगी. इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएम योगी एक दिन पहले ही अयोध्या धाम पहुंच चुके हैं. 

ayodhya ram mandir
  • 17/20

वहीं पीएम मोदी सुबह 10.25 पर अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. 10:45 पर अयोध्या हैलीपैड पर उनका आगमन होगा. यहां से वो सीधे राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे.

ram mandir
  • 18/20

इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक वह विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे, जबकि दोपहर 12.05 बजे से 12.55 तक प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. 

pran pratishtha
  • 19/20

दोपहर एक बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ ही पूरे देश और दुनिया को संबोधित करेंगे. यहां सीएम योगी भी अपना उद्बोधन देंगे.

Lord Ram
  • 20/20

बता दें कि आज देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां, वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.

Advertisement
Advertisement