scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Guwahati-Bikaner Express Derailed: गुवाहाटी-बीकानेर एक्‍सप्रेस बेपटरी, हादसे केे बाद के 10 Photos

guwahati bikaner express news
  • 1/13

Bikaner guwahati express derailed Photos, West Bengal Train accident accident Today: पश्चिम बंगाल (West Bengal train accident) के जलपाईगुड़ी के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई है. इस हादसे में कई सवारियों के घायल होने की खबर है. ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय ये ट्रेन हादसा हो गया. हादसे के बाद कैसा मंजर था, देखें आगे की स्‍लाइड में फोटोज

ताजा अपडेट के लिए यहां देखें

guwahati bikaner express news
  • 2/13

सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है.

guwahati bikaner express news
  • 3/13

घटना गुरुवार शाम करीब 5:15 बजे की है. ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई.  इनमें सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं. इनमें से एक डिब्बा पानी में उतर गया है. 

Advertisement
guwahati bikaner express news
  • 4/13

जो डिब्‍बा पानी में उतरा है, उसमें  फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है. इस ट्रेन का पास के किसी भी स्टेशन पर ठहराव नहीं था. ये  ट्रेन इस इलाके से गुजर रही थी. एनडीआरएफ समेत स्थानीय बचाव अभियान दल मौके पर पहुंच गया है. लोगों को बचाने का काम शुरू हो गया है. 

guwahati bikaner express news
  • 5/13

हादसे में घायल यात्रियों को इलाज पहुंचाने के लिए 30 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं. वहीं सिलीगुड़ी से रिलीफ ट्रेन भेजी जा रही है. उत्तरी बंगाल के मेडिकल कॉलेज अलर्ट पर  हैं. सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को जल्द रिपोर्ट करने को कहा गया है.

guwahati bikaner express news
  • 6/13

ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है. दरअसल, ममता बनर्जी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से कोरोना के हालात पर पीएम मोदी से बात कर रहीं थी. 

guwahati bikaner express news
  • 7/13

रेलवे की ओर से जो बयान आया है उसमें कहा गया है कि शाम के करीब पांच बजे 15633 ट्रेन बेपटरी हुई.  12 कोच ट्रैक से उतर गए. डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं. 

guwahati bikaner express news
  • 8/13

हादसे के बाद मेडिकल वैन को भी भेजा गया है. ट्रेन हादसे पर जलपाईगुड़ी के डीएम का बयान भी आया है. ट्रेन हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है. 

guwahati bikaner express news
  • 9/13

ट्रेन हादसे में बचे यात्रियों का का कहना है कि झटका लगने के बाद ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरी गई. एक यात्री ने कहा कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई. ट्रेन के 4 से 5 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement
guwahati bikaner express news
  • 10/13

इस हादसे के बाद प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ट्रेन में सवार लोगों के परिजन मोबाइल नंबर 8134054999, पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं. वहीं राजस्थान के लिए 0121-2725942 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 

guwahati bikaner express news
  • 11/13

हादसे के बाद दिल्ली से कई रेलवे के आला अधिकारी पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं. देर रात ये अधिकरी हादसे वाली जगह पर पहुंचेंगे. वहीं एनडीआरएफ की 2 टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. इस हादसे के बाद हाईलेवल जांच के आदेश दिए गए हैं. कमिश्नर रेलवे ने सेफ्टी जांच का बात कही है. 

West Bengal Train Accident
  • 12/13

जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे के बाद 9 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है 

West Bengal Train Accident
  • 13/13
Advertisement
Advertisement