scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

सड़कों पर ट्रैफिक जाम, रेलवे स्टेशन फुल पैक और लोगों से पटा मरीना बीच... चेन्नई में जुटी भीड़ की तस्वीरें

चेन्नई एयर शो
  • 1/7

इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सिरी के मौके पर रविवार को चेन्नई के मरीना बीच पर एक एयर शो का आयोजन हुआ. इस शो को देखने के लिए उमस भरे मौसम में लाखों लोग उमड़ पड़े. लिहाजा डिहाईड्रेशन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 230 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

 

एयर शो
  • 2/7

सुबह 11 बजे एयर शो की शुरुआत हुई थी. इसे लेकर लोगों में गजब का उत्साह था. एयर शो देखने के लिए लोग दूर-दूर से आए थे. आलम ये था कि चेन्नई की सड़कों पर सैकड़ों कारें नजर आ रही थीं. इसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया.
 

एयर शो
  • 3/7

लाखों लोग एयर शो देखने मरीना बीच पर थे, कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों ने वहां से निकलना शुरू किया, भारी भीड़ ने एक साथ कामराजर सलाई की ओर निकलने का प्रयास किया, जिससे यातायात पूरी तरह ब्लॉक हो गया. धूप और भीड़ से थके हुए कई लोग सड़क किनारे बैठ गए.
 

Advertisement
Air Show
  • 4/7

गर्मी का आलम कुछ ऐसा था कि रेतीले मरीना बीच पर कई ने खुद को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए छाते पकड़े हुए थे. रेतीले मरीना बीच पर आयोजित एयर शो के बाद लोगों के लिए घर लौटना बेहद मुश्किल हो गया. 

एय़र शो
  • 5/7

पीटीआई के मुताबिक एयर शो स्थल के करीब अन्ना स्क्वायर स्थित बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब एक दर्जन लोग भगदड़ जैसी स्थिति और गर्मी के कारण मरीना में बेहोश हो गए और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को ट्रैफिक क्लियर करने के लिए आवश्यक कदम उठाना पड़ा, ताकि तीन एंबुलेंस अस्पताल पहुंच सकें.

एयर शो
  • 6/7

तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि मुझे ये जानकर बहुत धक्का लगा कि चेन्नई मरीना बीच पर भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो के दौरान हादसा हुआ. इसका एकमात्र कारण ये है कि डीएमके सरकार ने जनता के लिए बुनियादी सुविधाएं और पर्याप्त परिवहन व्यवस्था प्रदान किए बिना जनता की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा. मुख्यमंत्री स्टालिन ने लाखों लोगों की उपस्थिति वाले कार्यक्रम के लिए उतनी भी व्यवस्था नहीं कि जितनी वो अपने प्रचार के लिए करते हैं. यह उनके प्रशासन की पूरी तरह विफलता को दर्शाता है.  
 

चेन्नई एयर शो
  • 7/7

शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली मरीना से मुख्य सड़कें भी जाम से प्रभावित रहीं और गाड़ियां घंटों तक जाम में फंसी रहीं. वेलाचेरी के के. श्रीधर ने कहा कि मुझे एमआरटीएस ट्रेन से चिंताद्रिपेट जाना बहुत मुश्किल लगा. क्योंकि वेलाचेरी स्टेशन एयर शो देखने के लिए आए लोगों की भीड़ से पटा हुआ था. 

Advertisement
Advertisement