देश भले ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी झेल रहा है लेकिन यहां किसी भी त्योहार का उत्साह कम नहीं हुआ है. बहुत सारी बंदिशों और सरकारी गाइडलाइन्स के साथ पूरा देश आज धूमधाम से छठ महापर्व मना रहा है. (Pic: PTI, Patna)
बिहार के समस्तीपुर में छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर है. पूरे घाटों पर खूबसूरत पंडाल बनाए गए हैं. छठ व्रतियों को लिए जिला प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य महकमे में चिंता की लकीरें बढ़ गयी हैं. (Pic: Samastipur, Aajtak)
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य प्रदेशों से छठ पर्व में आने वाले लोगों के कारण कोरोना बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं. इसी चिंता को देखते हुए घाटों पर डुबकी लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. डीएम और एसपी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार बूढ़ी गंडक नदी के घाटों पर चल रहे तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साथ छठ व्रतियों को घर तक गंगाजल और छठ घाट तक निःशुल्क ई रिक्शा से पहुंचवाने का इंतज़ाम किया है. इसके अलावा मेडिकल बोट, कंट्रोल रूम और अग्निशमन दस्ता की तैनाती की गई हैं. (Pic: Samastipur, Aajtak)
दिल्ली में छठ पूजा के लिए कोरोना के खतरों के बीच लोग खरीदारी कर रहे हैं. पूर्वी दिल्ली में छठ पूजा का सामान खरीदने के लिए लोग बाजारों में उमड़े नजर आए. वहीं, मुंबई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने अपने अपने घर में ही कृत्रिम तलाब में अर्घ्य देने की बात कही है. लगभग 25 वर्षों में पहली बार इस छठ पर वे जुहू बीच नहीं जाएंगे. संजय निरुपम ने लोगों से कोरोना के खतरों के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा न मनाने की अपील भी की. (Pic: East Delhi, PTI)