scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

डूबते सूरज को अर्घ्य... अब भोर का इंतजार! देखें लोक आस्था के पर्व छठ की तस्वीरें

छठ
  • 1/8

छठ पूजा के तीसरे दिन यानी गुरुवार को देशभर में लाखों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया. इस दिन पहले भगवान सूर्य और छठी मैय्या की विधिवत पूजा की जाती है. फिर शाम के समय अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. इस अवसर पर दिल्ली के सैकड़ों घाटों पर लाखों श्रद्धालु एकत्रित हुए और संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया. पार्टी लाइन से हटकर कई नेता भी छठ की पूजा में शामिल हुए. 
 

Atishi chhath Pooja
  • 2/8

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गिरि नगर के बालमुकुंद खंड में पूजा में भाग लिया और भक्तों को अपनी शुभकामनाएं दीं. आतिशी ने कहा कि हर साल, दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करती है कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली में घर जैसा महसूस करें और पूरे अनुष्ठान के साथ छठ मना सकें. 

CM Yogi Chhath Pooja
  • 3/8

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का प्रमुख पर्व है. इस पर्व में आध्यात्मिक शुद्धता और पवित्र मन से डूबते और उगते सूर्य देव की पूजा की जाती है. हमारे देश में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की समृद्ध परंपरा और संस्कृति है. प्रकृति से मनुष्य के जुड़ाव का संदेश देने वाली छठ पूजा इस समृद्ध परंपरा का जीवंत उदाहरण है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गोमती नदी के तट पर लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा के दौरान पूजा अर्चना की. 
 

Advertisement
Kejriwal chhath Pooja
  • 4/8

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किदवई नगर के एक घाट पर पूजा की. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल शहर में 1,800 स्थानों पर पूजा घाट बनाए हैं, जो 2015 में 250 से भी कम स्थानों से काफी अधिक हैं.
 

Manoj Tiwari Chhath Pooja
  • 5/8

दिल्ली उत्तर-पूर्व से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर छठ मनाया. उन्होंने पर्यावरण संबंधी चिंताओं के कारण यमुना में अर्घ्य देने पर प्रतिबंध लगाने पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की जिद के कारण हम यमुना में अर्घ्य नहीं दे पाए, लेकिन विरोध के बावजूद छठ उत्सव नहीं रुकेगा. बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को यमुना नदी के उच्च प्रदूषण स्तर और विषैले झाग तथा प्रदूषकों के कारण श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य चिंताओं का हवाला देते हुए नदी के किनारे छठ अनुष्ठान आयोजित नहीं करने का फैसला सुनाया.
 

Nadda Chhath Pooja
  • 6/8

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को लोकप्रिय पर्व छठ के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. नड्डा बिहार की राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के आवास पर आयोजित छठ समारोह में हिस्सा लिया. नड्डा ने कहा कि मैं छठ के पावन अवसर पर बिहार, पूर्वांचल (पूर्वी यूपी) और देश के अन्य हिस्सों के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. छठी मैया हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने छठ पूजा के अवसर पर पटना में गंगा घाटों का दौरा किया. 

Chhath
  • 7/8

दिल्ली के सैकड़ों घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने छठ पूजा की, वहीं, दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय छठ पूजा में शामिल हुईं. 

Hemant Soren Chhath Pooja
  • 8/8

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने छठ के अवसर पर पूजा-अर्चना की. वहीं सूबे के हजारों घाटों पर श्रद्धालुओ ने संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया. 
 

Advertisement
Advertisement