14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. चाचा नेहरी के मन में बच्चों के प्रति स्नेह, प्यार कूट-कूटकर भरा हुआ था, बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. बाल दिवस के मौके पर अपने बच्चों को शुभकामनाएं जरूर दें और अपनों को कुछ विशेस भेजकर बचपन के सुहावने दिनों को याद दिलाएं.
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी!
Happy Children's Day 2022!
बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा.
Happy Children's Day!
बालपन है खुशियों का खजाना
जो कभी फिर लौट के न आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था, बारिश में कागज की नाव थी
मां की कहानी थी और परियों का फसाना था
बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं.
दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन;
दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है.
ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना
ना सुबह की खबर, ना शाम का ठिकाना,
थक हार कर स्कूल से घर आना, खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाना
बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं.