हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इन को ईसाई धर्म के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं. क्रिसमस के शुभ अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को बधाई भेजकर विश करें. आइए देखते हैं कुछ Christmas Wishes…
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा कोई,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तौफे खुशियों के दे जायेगा कोई.
Merry Christmas to All.
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई.
यह क्रिसमस आपके लिए उत्साह, प्यार और खुशियों से भरा हो,
आने वाला साल आपके लिए खुशी और संतोष लाए.
मेरी क्रिसमस!
क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना करें स्वीकार!
मेरी क्रिसमस 2022
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है.
Merry X Mas 2022.
क्रिसमस का मौसम,
आपके और आपके परिवार के लिए केवल खुशियां
और आनंद लेकर आए, ऐसी कामना है.
Happy Christmas Day 2022.
मुझे उम्मीद है कि क्रिसमस का जादू
आपके दिल और घर के हर कोने को खुशी से भर देगा,
अभी और हमेशा.
Happy Christmas Day!
भगवान यीशु मसीह
आपको और आपके सभी प्रियजनों को शांति,
खुशी और सद्भावना प्रदान करें.
Happy Christmas Day 2022.