scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

136 दिन, 3570 KM... कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की इन 15 तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान

bharat jodo yatra
  • 1/15

कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज श्रीनगर में खत्म हो गई. 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए ये यात्रा गुजरी. इस दौरान राहुल गांधी ने 3 हजार 570 किलोमीटर लंबी 'पदयात्रा' की है. (तस्वीर- भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन की है. उस दिन राहुल गांधी कन्याकुमारी में थे. फोटो क्रेडिट- कांग्रेस)

bharat jodo yatra
  • 2/15

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू की थी. इसके बाद ये यात्रा तिरुवनंतपुरम (केरल), कोच्चि (केरल), नीलंबुर (केरल), मैसूर (कर्नाटक), बेल्लारी (कर्नाटक), रायचुर (कर्नाटक), विकराबाद (तेलंगाना), नांदेड़ (महाराष्ट्र), जलगांव जामोद (महाराष्ट्र), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोटा (राजस्थान), दौसा (राजस्थान), अलवर (राजस्थान), बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), दिल्ली, अम्बाला (हरियाणा), पठानकोट (पंजाब), जम्मू (जम्मू-कश्मीर) और श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) तक पहुंची. (फोटो क्रेडिट-Twitter@INCIndia)

bharat jodo yatra
  • 3/15

राहुल गांधी ने यात्रा को लेकर कहा कि मैं लाखों लोगों से मिला, उनसे बात की. मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं इसका अनुभव आपको बता सकूं. इस यात्रा का उद्देश्य देश को एक करना था. यह यात्रा देशभर में फैली हिंसा और नफरत के खिलाफ थी. हमें इसके प्रति लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली. हमें भारत के लोगों का लचीलापन, उनकी ताकत, प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिली. (फोटो क्रेडिट- PTI)

Advertisement
bharat jodo yatra
  • 4/15

136 दिन की इस यात्रा में राहुल गांधी ने 12 सभाओं को संबोधित किया. वहीं, 100 से ज्यादा कॉर्नर मीटिंग्स और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं. इनके अलावा 275 से ज्यादा वॉकिंग इंटरेक्शन और 100 से ज्यादा सिटिंग इंटरेक्शन किए. (फोटो क्रेडिट- twitter@INCIndia)

rahul gandhi
  • 5/15

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. जब यात्रा कर्नाटक के मंड्या में पहुंची थी, तब सोनिया गांधी ने उसमें हिस्सा लिया था. उस दौरान सोनिया गांधी के जूते का फीता खुल गया था, तो राहुल गांधी ने उनका फीता बांधा था. (फोटो क्रेडिट- Twitter/INCIndia)

bharat jodo yatra
  • 6/15

भारत जोड़ो यात्रा जब मध्य प्रदेश के इंदौर में पहुंची थी, तब कुछ लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे. इस पर राहुल गांधी ने 'फ्लाइंग किस' देकर जवाब दिया था. इस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. (फोटो क्रेडिट- PTI)

rahul gandhi
  • 7/15

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब पंजाब पहुंची थी, तब उसमें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू भी शामिल हुए थे. पिछले साल मई में सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई थी. (फोटो क्रेडिट- PTI)

rahul gandhi yatra
  • 8/15

इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी सफेद रंग की टी-शर्ट पहने नजर आए. इतनी सर्दी में भी सिर्फ टी-शर्ट पहनकर यात्रा करने पर सियासत भी हुई. सवाल उठे कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? इसका जवाब उन्होंने एक सभा में दिया था. राहुल गांधी ने बताया था कि यात्रा के दौरान एक दिन सुबह 6 बजे तीन बच्चे उनके पास आए, वो फोटो लेना चाहते थे. जब उन्होंने उन बच्चों को पकड़ा तो वो सर्दी से कांप रहे थे. 

राहुल गांधी ने बताया कि उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि जब तक मेरे लिए सर्दी असहनीय नहीं हो जाएगी, जब तक मैं सर्दी से कांपने नहीं लगूंगा, तब तक स्वेटर नहीं पहनूंगा. मैं उनको संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लग रही है तो मुझे भी लग रही है और जिस दिन आपने स्वेटर पहन लिया, उस दिन राहुल गांधी स्वेटर पहन लेगा. (फोटो क्रेडिट- PTI)

rahul gandhi priyanka gandhi
  • 9/15

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी कई मौकों पर साथ मिले. यात्रा के समापन पर प्रियंका गांधी ने कहा, कन्याकुमारी से श्रीनगर तक यात्रा जहां-जहां गई, इस यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन मिला. क्योंकि इस देश में अभी एक जज्बा है- देश के संविधान के लिए, देश की धरती के लिए. (फोटो क्रेडिट- PTI)

Advertisement
rahul gandhi
  • 10/15

भारत जोड़ो यात्रा के 95वें दिन राहुल गांधी कोटा में थे. यहां कोटा-लालसोत हाइवे पर उन्होंने बैलगाड़ी से यात्रा की. इस बैलगाड़ी में किसान सवार थे. राहुल गांधी ने करीब 10 मिनट तक बैलगाड़ी से ही यात्रा की. (फोटो क्रेडिट- PTI)

rahul gandhi raghuram rajan
  • 11/15

पिछले साल 14 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल हुए थे. इससे पहले राहुल गांधी और रघुराम राजन ने आपस में बातचीत भी की थी और करीब एक घंटे का इंटरव्यू था. रघुराम राजन के शामिल होने पर बीजेपी ने सवाल भी उठाए थे. 

यात्रा में शामिल होने पर रघुराम राजन ने जवाब दिया था कि उस यात्रा में वो नौकरशाह या अर्थशास्त्री के रूप में शामिल नहीं हुए थे, बल्कि एक जागरूक और चिंतित नागरिक के रूप में हिस्सा लिया था. (फोटो क्रेडिट- PTI)

bharat jodo yatra
  • 12/15

भारत जोड़ो यात्रा जब राजस्थान के दौसा पहुंची थी, तो राहुल गांधी एक किसान के घर पर रुके. यहां उन्होंने घास काटने वाली मशीन पर भी हाथ आजमाया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घास काटने की कोशिश की. (फोटो क्रेडिट- PTI)

rahul gandhi kamal haasan
  • 13/15

ये यात्रा जब पिछले महीने दिल्ली पहुंची थी, तो इसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन भी पहुंचे थे. हाल ही में कमल हासन ने कहा था कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि इस देश के खोए हुए सम्मान को वापस लाएं. भारत जोड़ो यात्रा राजनीति से परे है. (फोटो क्रेडिट- PTI)

bharat jodo yatra
  • 14/15

ये तस्वीर उस समय की है जब भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के खरगौन पहुंची थी. उस समय ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह भी यात्रा में शामिल हुए थे. (फोटो क्रेडिट- PTI)

rahul gandhi
  • 15/15

दौसा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में फिल्ममेकर आनंद पटवर्धन और सिमंतिनी धुरू भी शामिल हुई थीं. (फोटो क्रेडिट- PTI)

Advertisement
Advertisement
Advertisement