scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

देश में Vaccination का शुभारंभ, कहीं फूलों की बरसात तो कहीं बलून से सजे केंद्र

Vaccination Drive In India
  • 1/6

देश के 3006 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. टीकाकरण केंद्रों पर कहीं फूलों की बरसात की गई तो कहीं बलून से सजाया गया है. केंद्र सरकार के मुताबिक, पहले दिन कुल 3006 वैक्‍सीनेशन सेंटर्स पर तीन लाख से ज्‍यादा हेल्‍थ वर्कर्स को पहली डोज दी जाएगी. दिल्‍ली, मुंबई, यूपी, पटना और कोलकाता में टीकाकरण केंद्रों को सजाया गया है. 

Vaccination Drive in Bihar
  • 2/6

टीकाकरण (Vaccination) के लिए वैक्सीन लेने वालों के स्‍वागत की भी खास तैयारी की गई है. पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) को कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान के लिए फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया है.  बता दें कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग के सफाईकर्मी राम बाबू को पटना के IGIMS में पहला टीका दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.  

Vaccination Drive In Odisha
  • 3/6

ओडिशा के अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों को भी गुब्बारों से सजाया गया है वहीं, उत्तर प्रदेश के बीएचयू अस्पताल को टीकाकरण अभियान के लिए गुब्बारों से सजाया गया है. लखनऊ में आज KGMU 1200 लोगों को टीका लगाया जाएगा. 

Advertisement
Maharashtra Covid-19 Vaccination Drive
  • 4/6

महाराष्ट्र के टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) पर कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का फूलों से आरती करते हुए स्वागत किया गया. साथ ही मिठाई भी पेश की गई.

Rangoli at Vaccination center in Maharashtra
  • 5/6

पुणे के जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन को लेकर उत्सव का माहौल है. दिवाली के पर्व की तरह रंगोली से सजावट की गई है. 

Covid-19 Vaccination started in India
  • 6/6

बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट की 'कोविशील्ड' (Covishield) और बायोटेक की 'कोवैक्सीन' (Covaxin) की 1.65 करोड़ डोज में से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को हेल्‍थ वर्कर्स की संख्‍या के हिसाब से अलॉट किया गया है. सभी फोटो-ANI
 

Advertisement
Advertisement