scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Cyclone Tauktae: टूटते पेड़, उखड़ते खंभे, उड़ती छतें...देखें तूफान से हो रही तबाही की तस्वीरें

cyclone tauktae 
  • 1/9

चक्रवाती तूफान तौकते लगातार डरावना होता जा रहा है. अरब सागर से उठे इस चक्रवाती तूफान को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है. केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद तौकते का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. 

दरअसल, सबसे पहले तूफान गोवा के तटीय क्षेत्र से टकराया. गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान हुआ. सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए, कई बिल्डिंग्स क्षतिग्रस्त हो गईं.इसके बाद अब यह चक्रवाती तूफान गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. प्रशासन एवं राज्य सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव कोशिश में लग गई है. 
(Photo: Getty/ PTI/ Indiacyclone)

cyclone tauktae 
  • 2/9

अलग-अलग राज्यों में अब तक तूफान से प्रभावित इलाकों में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई सौ पेड़ गिरे हैं. साथ ही घरों को भी नुकसान पहुंचा है. महाराष्ट्र में भी घर-मकानों को क्षति पहुंची है. तूफान की आहट के साथ गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है. आपदा से निपटने के लिए NDRF की 50 टीमें तैनात की गई हैं.

cyclone tauktae 
  • 3/9

गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. साथ ही तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में तूफान के पहुंचने के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Advertisement
cyclone tauktae 
  • 4/9

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते 17 मई की शाम या 18 मई को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये तूफान 24 घंटे में और भी खतरनाक हो सकता है. 18 मई की सुबह तक चक्रवात तौकते पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है.

cyclone tauktae 
  • 5/9

मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई के वडाला में चक्रवात तौकते का प्रभाव दिखना शुरू हो चुका है. तेज हवाएं चल रही हैं, साथ ही रिमझिम बारिश भी हो रही है. तूफान के खतरे के बीच मुंबई में 5 जगह अस्थायी शेल्टर होम बनाए गए हैं.

पश्चिमी मुंबई में NDRF की 3 टीम और बाढ़ से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 6 टीमें भी तैनात की गई हैं. तूफान की आहट के मद्देनजर मुंबई एयरपोर्ट को 11 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, मोनोरेल को भी बंद दिन भर के लिए बंद कर दिया गया है.

cyclone tauktae 
  • 6/9

इससे पहले गोवा में भी तूफान ने कहर बरपाया है. अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है. एक हादसे में बाइक सवार पर बिजली का पोल गिरा जबकि दूसरे हादसे में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हुई है. गोवा में तूफान की वजह से आज सभी उड़ानें रद्द हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक तूफान में 100 घर बुरी तरह तबाह हुए हैं जबकि कई अन्य घरों को मामूली क्षति पहुंची है.

गोवा में तूफान की वजह से करीब 500 पेड़ गिरने से जगह-जगह पर रास्ते बंद पड़े हैं. केरल में भी भारी बारिश का दौर जारी केरल में भी तूफान के असर से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. केरल में इस चक्रवात की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. अलप्पुझा में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में भर गया है. तटीय इलाके के लोगों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है.

cyclone tauktae 
  • 7/9

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार च्रकवात तौकते भीषण चक्रवाती तूफान में तबदील हो गया है. जिसके 17 मई की शाम तक गुजरात के तट तक पहुंचने की संभावना है. जबकि 18 मई की सुबह यह पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ के बीच से गुजरेगा. IMD ने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. 

cyclone tauktae 
  • 8/9

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान प्रभावित इलाकों में 18 मई तक 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. गुजरात में निचले तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 54 टीमों को तैनात किया गया है. 

cyclone tauktae 
  • 9/9

वहीं, मौसम विभाग ने चक्रवात तौकते के चलते 17 मई को महाराष्ट्र के मुंबई, उत्तरी कोंकण, ठाणे और पालघर के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र और दमन एवं दीव में चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की थी और जरूरी दिशा निर्देश दिए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement