scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

बॉर्डर सील, कील वाले फ्रेम, कंटीले तारों की फेंसिंग, सीमेंट के बोल्डर... किसान मार्च को रोकने की ये तैयारी

Farmers Protest
  • 1/8

किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर राजधानी दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और पुलिस ने किसानों को रोकने के व्यापक इंतजाम किए हैं. किसानों के नहीं मानने के बाद उन्हें राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली के सभी बॉर्डर को बंद कर दिया है. किसानों के ट्रैक्टरों को रोकने के लिए  कील वाले फ्रेम, कंटीले तारों की फेंसिंग, और सड़कों पर सीमेंट के बोल्डर रखे गए हैं.

farmers protest
  • 2/8

केंद्रीय मंत्री के साथ किसान संगठनों की बातचीत फेल होने के बाद अब किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है. सरकार उन्हें हर सभंव मनाने की कोशिश में जुटी हुई है लेकिन किसान नेता अपनी शर्तों से पीछे हटने को तैयार नहीं है. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने क्या तैयारी की है हम आपको तस्वीरें के जरिए बता रहे हैं.
 

farmers protest
  • 3/8

किसान नेताओं के आर-पार की जंग के ऐलान के बाद गाजीपुर, सिंघु, शंभू, टिकरी समेत सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी ने भी अगर उपद्रव की कोशिश की या कानून-व्यवस्था से छेड़छाड़ की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 

Advertisement
farmers protest
  • 4/8

सरकार से बातचीत फेल होने के बाद किसान अपने ट्रैक्टर के साथ  शंभू बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे अपना दिल्ली चलो मार्च जारी रखेंगे.

farmers protest
  • 5/8

बता दें कि किसान संगठन MSP की गारंटी की मांग को लेकर प्रदर्शन पर अड़े हुए हैं. इसके अलावा किसान संगठन स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने की मांग कर रहे हैं.  किसान संगठन पिछले आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को भी खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

farmers protest
  • 6/8

इन्हीं मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों ने किसान संगठनों की पांच घंटे लंबी बातचीत हुई लेकिन ये असफल रहा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा इस बैठक में शामिल थे. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी चाहते थे जिस पर बात बिगड़ गई.
 

farmers protest
  • 7/8

इसके बाद किसान नेताओं ने आर-पार की जंग का ऐलान करते हुए कह दिया कि, दिल्ली कूच होकर रहेगा. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली से सटी सभी सीमाओं पर रैपिड एक्शन फोर्स, दिल्ली पुलिस के जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई है.

farmers protest
  • 8/8

किसान संगठनों द्वारा आज बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर कर दी है. गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक स्लो है और लोगों को बैरिकेडिंग होने की वजह से दिक्कत आ रही है. गाजीपुर से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. तस्वीरें -  (गाजीपुर - संजू) (सिंघू - आलोक कुमार दास)

Advertisement
Advertisement