scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Rapid Rail Photos: अंदर से कैसी होगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल? देखें ट्रेन की इनसाइड तस्वीरें

Rapid Rail Metro
  • 1/7

सरकार के सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल पर लगातार काम जारी है. रैपिड रेल का ट्रायल आखिर दौर में है. जून से इसके चलने की पूरी उम्मीद है. इस बीच रैपिड रेल के कोच की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं. 

Rapid Rail Metro Photos
  • 2/7

अभी तक आपने रेपिड रेल को बाहर से ही देखा होगा लेकिन पहली बार अब पूरी तरह से तैयार रेपिड रेल को अंदर से देखिए. मेट्रो से अलग पर ट्रेन से थोड़ा मिलते-जुलते इन कोच में वो सभी आधुनिक सुविधाएं है जो यात्रियों की सहूलियत  के नजरिए से बेहद जरूरी हैं. 

Rapid Rail Metro
  • 3/7

कोच में एंट्री गेट पर सेंसर लगे हैं. जब भी यात्री गेट के करीब होगा तो ये बंद नहीं होंगे जिससे हादसा होने की आशंका न के बराबर है. इसमें बैठने के लिए भी अच्छा खासा स्पेस दिया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा और यात्रियों के लिए फ्री wifi की भी सुविधा भी होगी. 

Advertisement
Rapid Rail Metro
  • 4/7

इस कोच में मोबाइल, लैपटॉप चार्जिंग सॉकेट भी हैं. कोच में प्रवेश और निकासी के लिए छह स्वचालित दरवाजे और बाहर का नजारा देखने के लिए बड़े शीशे की खिड़कियां भी हैं. 
 

Rapid Rail Inside Photos
  • 5/7

दिव्यांगों के लिए दरवाजों के पास व्हीलचेयर की जगह व स्ट्रेचर ले जाने की सुविधा भी है. बता दें कि पूरे कॉरिडोर की लंबाई करीब 82 km है और 2025 में पूरा होने की उम्मीद है. रैपिड रेल में 6 कोच हैं, जिसमें 1 प्रीमियम क्लास और बाकी 5 नार्मल क्लास कोच हैं. एक कोच में करीब 72 सीटें दी गई हैं. इसमें सामान रखने के लिए वन्देभारत ट्रेन की तरह रैक दिया है. 

Delhi-Meerut Rapid Rail
  • 6/7

कोच में टॉक बैक की सुविधा है जिसमें ड्राइवर से किसी इमरजेंसी के समय बात की जा सकती है. इसमें एक कोच महिलाओं के लिए है, वहीं हर कोच में महिलाओं के लिए 4 सीट आरक्षित हैं. रेपिड रेल में मेरठ से दिल्ली मरीजों को लाने ले जाने की सुविधा भी दी गई है. रैपिड रेल में मरीजों के लिए स्ट्रेचर और व्हील चेयर की सुविधा होगी. 

Ghaziabad Metro
  • 7/7

पहले चरण की शुरुआत गाज़ियाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर की यात्रा के लिए होने जा रही है.  यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Advertisement
Advertisement