scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Eid-ul-Fitr 2021: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन प्यार भरे मैसेज से दें ईद की मुबारकबाद

Eid-ul-Fitr 2021 Eid Mubarak Wishes
  • 1/10

Eid-ul-Fitr 2021 Eid Mubarak Wishes: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमज़ान के महीने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इसे ईद-उल-फित्र (Eid Ul Fitr) और मीठी ईद भी कहा जाता है. पिछले साल की तरह इस साल भी ईद के मौके पर कोरोना का साया है. ऐसे में लॉकडाउन के बीच एहतियात के साथ घर में रहकर ही ईद का जश्न मनाना होगा. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से एक दूसरे से गले मिलने और हाथ मिलाने से बचने की अपील की है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद नहीं दे सकते. हम आपको कुछ शानदार मैसेज बता रहे हैं, जिन्हें आप Facebook, Whatsapp, Messenger पर शेयर करके अपनों को दिल से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 

Eid Mubarak 2021: ईद मुबारक
  • 2/10

तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह, 
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दे,
जमीन पर होती है बारिश जिस तरह!
Eid Mubarak 2021
 

Eid 2021: ईद की मुबारकबाद
  • 3/10

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, 
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, 
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, 
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद!

Happy Eid 2021

Advertisement
ईद मुबारक: Eid Mubarak
  • 4/10

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

Eid Mubarak
  • 5/10

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करेंगे कि वो मिल जाए आपको!
Eid Mubarak 2021

Eid 2021 Mubarak
  • 6/10

चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को ईद मुबारक! 

ईद मुबारक 2021
  • 7/10

रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!
ईद मुबारक 2021

Eid-ul-Fitr 2021
  • 8/10

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
हमने आपको ये पैगाम भेजा है.

Eid-ul-Fitr 2021 Mubarak

ईद मुबारक 2021
  • 9/10

हर खुशी आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए 

ईद मुबारक 2021

Advertisement
ईद की शुभकामनाएं: Happy Eid 2021
  • 10/10

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
खुशी वाला ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई भी दुख और गम न हो 

Eid Mubarak 2021

Advertisement
Advertisement