यूपी के किसानों के दिल्ली कूच के कारण नोएडा में आज यानी 08 फरवरी को सुबह से ही महाजाम के हालात बने हुए हैं. आलम ये है कि लोग घंटों- घंटों जाम में फंसे हुए हैं. सड़कों पर गाड़ियां एक जगह रुकी नजर आ रही हैं.
किसानों के धरना प्रदर्शन के चलते एनएच 24 पूरी तरह से जाम है. कई सड़कों पर वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, तो कई सड़कों पर डायवर्जन किया जा रहा है.
किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लग रहा है. वहीं, रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है ताकि लोगों को थोड़ी कम परेशानी का सामना करना पड़े.
कालिंदी कुंज से लेकर सरिता विहार तक लंबा जाम लगा हुआ है, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अब किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है, लेकिन जाम खुलने में वक्त लग सकता है.
CP लक्ष्मी सिंह के आश्वासन पर किसानों ने एक्सप्रेसवे छोड़ दिया है. वहीं, आज रात आठ बजे लक्ष्मी सिंह किसानों से बातचीत करेंगी. CP की निगरानी में एक कमेटी बनाई जाएगी.
बता दें, धरना खत्म हो गया है और नोएडा से दिल्ली का रुट खोल दिया गया है. करीब 06 घंटे के बाद दिल्ली से नोएडा के रूट को खोला गया है.
किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी, खासकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बुलडोजर, बैकहो मशीनें, विक्रांत लॉजिस्टिक वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन और वॉटर कैनन को तैनात किया गया था. (All Pictures: PTI)