किसान आंदोलन का आज यानी 16 फरवरी को चौथा दिन है. पहले और दूसरे दिन जहां किसान आंदोलन के दौरान पुलिस और किसानों में संघर्ष की स्थिति देखने को मिली थी. वहीं, तीसरे दिन शंभू बॉर्डर पर शांति बनी रही. किसानों ने ना तो बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, ना ही पुलिसवालों की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए.
हालांकि, गुरुवार शाम को किसानों और सराकर के बीच बातचीत का दौर एक बार फिर नाकाम हो गया है, लेकिन दोनों पक्षों ने कहा है कि सकारात्मक बात हुई है. अब किसानों और सरकार के बीच रविवार को शाम छह बजे अगले दौर की बात होगी. तब तक किसान उग्र नहीं होंगे और पुलिस सख्त एक्शन नहीं लेगी. यानी सीज फायर जैसे हालात रहेंगे.
शंभू बॉर्डर पर भले ही गुरुवार से शांति बनी हुई है, लेकिन किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, खनौरी बॉर्डर पर भी बुधवार को जबरदस्त तनाव था लेकिन गुरुवार को शांति रही.
बता दें, कल पंजाब में किसानों द्वारा दोपहर 12 से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम कर दिए गए थे, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
शंभू बॉर्डर से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें देखा जा सकता है कि कैसे किसानों ने बॉर्डर पर ही खाने-पीने की तैयारी कर ली है. शंभू बॉर्डर पर किसान बड़-बड़े बर्तनों में खाना बना रहे हैं.
बता दें, कल गाजियपुर बॉर्डर से पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया था. ये किसान पंजाब के किसानों के समर्थन में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे थे.