scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्‍सा, पंजाब में सड़कों और हाइवे को किया जाम

 कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्‍सा.
  • 1/7

पंजाब में कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़क पर उतरे हुए हैं. किसान और मजदूर संगठनों ने जगह-जगह सड़कों और हाईवे को जाम कर दिया. पंजाब के रोपड़ में किसानों ने लुधियाना-चंडीगढ़ और मनाली-रोपड़ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप कर दिया. 

 कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्‍सा.
  • 2/7

किसान सड़कों के बीचो-बीच दरियां बिछाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे. पंजाब के अलावा हरियाणा के जिलों में भी किसानों के भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

 कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्‍सा.
  • 3/7

बता दें कि पंजाब में किसान पिछले कई दिनों से केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के धरने-प्रदर्शन और रेलवे ट्रैक्स के बाधित होने की वजह से पंजाब में मालगाड़ियों की आवाजाही कई दिनों से ठप है. 

Advertisement
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्‍सा.
  • 4/7

इस बीच पंजाब में प्रदर्शनकारियों की ओर से रेलवे की संपत्तियों और स्टाफ को नुकसान पहुंचने की आशंका की वजह से रेल मंत्रालय ने राज्य में 7 नवंबर तक सभी तरह की रेलगाड़ियों की आवाजाही को बंद कर दिया है. 

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्‍सा.
  • 5/7

मालगाड़ियों के नहीं चलने की वजह से पंजाब की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है. एक अनुमान के मुताबिक प्रदर्शन की अवधि में अकेले पंजाब सरकार को ही 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्‍सा.
  • 6/7

साथ ही राज्य की औद्योगिक इकाइयों तक कच्चा माल ना पहुंचने और तैयार माल उनके निर्धारित स्थानों तक नहीं पहुंचने से प्राइवेट सेक्टर को भी करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है. 

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्‍सा.
  • 7/7

ट्रेनों की आवाजाही नहीं होने का खामियाजा पंजाब के आम लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है. तो वहीं कोयले की आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से पंजाब के पांच थर्मल प्लांटस को बंद करना पड़ा है और राज्य में होने वाले बिजली उत्पादन में भारी गिरावट आई है. अनुमान के मुताबिक ये कमी 1500 मेगावाट तक है.

Advertisement
Advertisement