देश की माटी की रक्षा करते हुए या शांति कायम करने के लिए हमारे देश के जवानों ने शहादत दी है. ऐसे योद्धाओं को बहादुरी के मेडल दिए जाते हैं. इन मेडल्स की डिटेल्स हम आपको सबसे पहले मिलने वाले बहादुरी सम्मान से देंगे. यानी उलटे क्रम में.
शौर्य चक्र (Shaurya Chakra)
दुश्मन का डंट कर सामना करने के लिए यह सम्मान जीवित या मृत योद्धा को दिया जाता है. यह सम्मान थल, वायु या नौसेना के किसी भी पुरुष या महिला को, या फिर किसी रिजर्व बल, टेरिटोरियल आर्मी के जवान को उसकी बहादुरी के लिए मिल सकता है. इसके अलावा आर्म्ड फोर्सेस की नर्सिंग सर्विस को भी यह सम्मान दिया जाता है. इसके अलावा पुलिस फोर्स और फायर सर्विसेज को भी यह सम्मान दिया जा सकता है. ब्रॉन्ज से बना गोल मेडल, जिसके मध्य में अशोक चक्र बना होता है. चारों तरफ कमल के फूलों की हार बनी होती है. हिंदी और इंग्लिश में Shaurya Chakra लिखा होता है. यह हरे रंग के रिबन में बंधा होता है. जो तीन वर्टिकल रेखाओं से बंटा हुआ होता है.
वीर चक्र (Veer Chakra)
जल, धरती या हवा में दुश्मन के सामने बहादुरी दिखाते हुए मौत के घाट उतार देना. रोकने या खदेड़ देने के लिए भारतीय सेनाओं के जवान को दिया जाता है. यह सम्मान थल, वायु या नौसेना के किसी भी पुरुष या महिला को, या फिर किसी रिजर्व बल, टेरिटोरियल आर्मी के जवान को उसकी बहादुरी के लिए मिल सकता है. इसके अलावा आर्म्ड फोर्सेस की नर्सिंग सर्विस, अस्पताल के स्टाफ्स या फिर इन सेनाओं के साथ काम करने वाले सिवलियंस को भी दिया जाता है. यह चांदी से बना गोल मेडल होता है. इसमें पांच कोणों वाला तारा बना होता है. जिसके बीच राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बना होता है. वीर चक्र हिंदी और इंग्लिश में लिखा होता है. रिबन आधा नीला और आधा नारंगी रंग का होता है.
कीर्ति चक्र (Kirti Chakra)
तीनों सेनाओं के वो जवान, आर्म्ड फोर्सेस की मेडिकल टीम या रिजर्व बल, टेरिटोरियल आर्मी आदि के जवान जब दुश्मन के सामने बहादुरी दिखाते हैं. उन्हें हराते हैं. मारते हैं. रोकते हैं या फिर भगा देते हैं तब यह सम्मान मिलता है. यह मेडल गोलाकार होता है. इसे चांदी से बनाया जाता है. इसके केंद्र में अशोक चक्र बना होता है. जिसके चारों तरफ कमल के फूल का हार बना होता है. Kirti Chakra हिंदी और इंग्लिश में लिखा होता है. इसका रिबन हरे रंग का होता है, जो दो नारंगी रंग की लाइनों से तीन हिस्सों में बंटा होता है.
महावीर चक्र (Maha Vir Chakra)
महावीर चक्र युद्ध की स्थिति या फिर दुश्मन का सामना करते समय अद्भुत रणनीतिक कौशल का परिचय देने वाले योद्धाओं को मिलता है. यह सम्मान थल, वायु या नौसेना के किसी भी पुरुष या महिला को, या फिर किसी रिजर्व बल, टेरिटोरियल आर्मी के जवान को उसकी बहादुरी के लिए मिल सकता है. इसके अलावा आर्म्ड फोर्सेस की नर्सिंग सर्विस, अस्पताल के स्टाफ्स या फिर इन सेनाओं के साथ काम करने वाले सिवलियंस को भी दिया जाता है. यह मेडल गोल होता है. चांदी से बनाया जाता है. इसमें पांच कोणों वाला स्टार बना होता है. जिसके बीच में राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बना होता है. महावीर चक्र हिंदी और अंग्रेजी में लिखा रहता है. रिबन आधा सफेद और आधा नारंगी रंग का होता है.
अशोक चक्र (Ashok Chakra)
बहादुरी का असीम स्तर दिखाने वाले योद्धा को यह सम्मान दिया जाता है. यह सम्मान थल, वायु या नौसेना के किसी भी पुरुष या महिला को, या फिर किसी रिजर्व बल, टेरिटोरियल आर्मी के जवान को उसकी बहादुरी के लिए मिल सकता है. इसके अलावा आर्म्ड फोर्सेस की नर्सिंग सर्विस, अस्पताल के स्टाफ्स या फिर इन सेनाओं के साथ काम करने वाले सिवलियंस को भी दिया जाता है. मेडल गोल होता है. गोल्ड-गिल्ट से बनाया जाता है. अशोक चक्र बीच में होता है. उसके चारों तरफ कमल के फूल का हार बना होता है. अशोक चक्र हिंदी और अंग्रेजी में लगा रहता है. इसका रिबन हरे और नारंगी रंग के दो बराबर हिस्सों में बंटा होता है.
परमवीर चक्र (Param Vir Chakra)
बहादुरी की सारी सीमाएं पार करके दुश्मन को मौत के घाट उतारने वाले या फिर किसी युद्ध का दिशा बदलने वाले 'परमवीर' योद्धाओं को यह सम्मान दिया जाता है. इस मेडल पर चार 'इंद्र के वज्र' बने होते हैं. यह सम्मान थल, वायु या नौसेना के किसी भी पुरुष या महिला को, या फिर किसी रिजर्व बल, टेरिटोरियल आर्मी के जवान को उसकी बहादुरी के लिए मिल सकता है. इसके अलावा आर्म्ड फोर्सेस की नर्सिंग सर्विस, अस्पताल के स्टाफ्स या फिर इन सेनाओं के साथ काम करने वाले सिवलियंस को भी दिया जाता है. मेडल गोल होता है. ब्रॉन्ज से बना होता है. इसका रिबन पर्पल रंग का होता है.