scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Ganesh Chaturthi Wishes: 'धूम-धाम से आएं गणपति...', इन Messages से दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2022
  • 1/9

Happy Ganesh Chaturthi 2022: माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र गणपति के जन्मदिवस के मौके पर 10 दिनों का उत्सव मनाया जाता है. पूरे देश में आज, 31 अगस्त से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के इस पावन मौके पर आप अपने दोस्तों और परिजनों को यह खास मैसेज भेजकर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2022
  • 2/9

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो।
आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेश आपके साथ हों
Happy Ganesh Chaturthi 2022

Ganesh Chaturthi
  • 3/9

गणेश जी का रूप निराला
चेहरा भी कितना भोला-भाला,
जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत, 
उसे इन्होंने ही संभाला
Happy Ganesh Chaturthi

Advertisement
Ganesh Chaturthi 2022
  • 4/9

पार्वती के लाडले, शिव के प्यारे, 
लडुअन खा के जो मूषक सवारे, वो है जय गणेश देवा हमारे...
Happy Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi 2022
  • 5/9

लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, 
खुशियां बांट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए... 
Happy Ganesh Chaturthi
 

Ganesh Chaturthi 2022
  • 6/9

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi 2022
  • 7/9

भगवान गणेश आपके दिलों को खुशियों और उल्लास से भर दें. 
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2022
  • 8/9

भक्ति गणपति, शक्ति और सिद्धि गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!

Ganesh Chaturthi 2022
  • 9/9

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Advertisement
Advertisement
Advertisement