scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

लौटने के वादे के साथ ‘बप्पा’ हुए विदा, देखिए देशभर से गणपति विसर्जन की तस्वीरें

गणपति विसर्जन की धूम
  • 1/9

देशभर में शुक्रवार को धूमधाम के साथ गणपति विसर्जन किया गया. इसी के साथ 10 दिन चलने वाला गणेशोत्सव समाप्त हो गया. मुम्बई के ‘लालबाग चा राजा’ की विदाई में जहां हुजूम उमड़ा, वहीं कहीं लोगों ने गोद में लेकर, तो कहीं कंधे पर सवार कर अपने ‘बप्पा’ को विदा किया. देखें कुछ शानदार तस्वीरें....(Photo : PTI)

‘लालबाग चा राजा’
  • 2/9

मुम्बई की गणेश गली के ‘लालबाग चा राजा’ की विदाई में पूरा मोहल्ला ही उनके साथ चल पड़ा. इस बार लाल बाग की इस प्रतिमा में गणपति का ‘विश्व के राजा’ तौर पर दिखाया गया था. (Photo : PTI)

ढोल-ताशे-नगाड़े
  • 3/9

मुम्बई में लोग गणपति विसर्जन करने बड़े-बड़े ढोल-ताशों के साथ निकले. सड़कों पर उनका उत्साह देखते ही बनता था. (Photo : PTI)

Advertisement
पंचमुखी गणेश
  • 4/9

हैदराबाद में गणेश की पंचमुखी प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही. कई फुट ऊंची इस प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए काफी संभालकर ले जाना पड़ा. (Photo : PTI)

गणपति विहंगम
  • 5/9

मुम्बई में अरब सागर किनारे लोग भारी संख्या में गणेश विसर्जन करने पहुंचे. गणपति उत्सव के समापन का ये विहंगम दृश्य देखकर आप भी भक्ति में लीन में हो जाएंगे.

गणेश गुवाहाटी
  • 6/9

गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में गणेश प्रतिमा के विसर्जन से पहले एक महिला गणपति की पूजा करते हुए. अगले साल लौटने के वादे के साथ गणेश को देशभर में लोगों ने आज विदा किया. (Photo : PTI)

गणपति दिल्ली
  • 7/9

देशभर में गणेश चतुर्थी के साथ शुरू होने वाला गणेश उत्सव 10 दिन के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो गया. लोग बप्पा की विदाई से पहले आखिरी मौके पर भी उनके कान में अपनी मुराद कहते नजर आए. (Photo : PTI)

गणपति अजमेर
  • 8/9

अजमेर में एक भक्त गणपति प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए पूरे सुरक्षा प्रबंधों के साथ पानी में उतरा. उसने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी. (Photo : PTI)

गणपति अमृतसर
  • 9/9

अमृतसर में एक भक्त गणपति को कंधे पर लेकर विसर्जन करने के लिए पानी में उतर पड़ा. गणपति की विदाई को लेकर कहीं लोगों में उत्साह दिखा तो कहीं भक्तों की आंखों में आंसू भी देखे गए. (Photo : PTI)

Advertisement
Advertisement
Advertisement