scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Golden Chariot Train: फाइव स्टार होटल से कम नहीं भारत की ये ट्रेन, देखें इनसाइड Photos

Golden Chariot Train
  • 1/10

भारतीय रेलवे आम लोगों की सुविधाओं के साथ लग्जरी सफर की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाता है. यूं तो ये ट्रेनें भी उसी ट्रैक पर सरपट दौड़ती हैं, लेकिन इसमें मिलने वाली सुविधाएं किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं होती. ऐसी ही एक ट्रेन है गोल्डन चैरियट.  

शाही ट्रेन गोल्डन चैरियट की शुरुआत (Photo-goldenchariot.org)
  • 2/10

दरअसल, ये ट्रेन लगभग एक साल के अंतराल के बाद, कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (केएसटीडीसी) द्वारा फिर शुरू की जा रही है. मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण भारत की सैर कराने वाली शाही ट्रेन गोल्डन चैरियट 20 नवंबर 2022 को सुबह साढ़े आठ से शुरू हो रही है. आइए जानते हैं इस ट्रेन की लग्जरी सुविधाओं के बारे...

Golden Chariot Train dinning hall (Photo-goldenchariot.org)
  • 3/10

गोल्डन चैरियट ट्रेन 5 स्टार होटल से कम नहीं है. इस ट्रेन में जिम-स्पा समेत कई सुविधाएं हैं. इस ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे, बाथरूम को भी शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग से तैयार किया गया है. इस शाही ट्रेन को 2008 में कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (KSTDC) ने शुरू किया था. बाद में इसका संचालन IRCTC ने ले लिया था.

Advertisement
गोल्डेन चैरिएट का मतलब (Photo-goldenchariot.org)
  • 4/10

इस लग्जरी ट्रेन का नाम गोल्डेन चैरिएट रखा गया है, जिसका मतलब है स्वर्ण रथ. इस ट्रेन में सलून, एयर कंडीशंड केबिन, ट्वीन बेड केबिन, डबल बेड केबिन और फिजिकली चैलेंज्ड कैबिन की भी सुविधा है.

Golden Chariot Train Food (Photo-goldenchariot.org)
  • 5/10

इस ट्रेन में दो डाइनिंग कार यानी रेस्त्रां हैं. इनका नाम नल और रुचि रखा गया है, इसमें यात्री लजीज शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों लुत्फ उठा सकते हैं. ये दोनों डाइनिंग कार अंदर से काफी भव्य हैं. इसके अंदरूनी हिस्से हम्पी और हलेबिड मंदिरों के सुंदर नक्काशी से प्रेरित हैं.

Gym in Train (Photo-goldenchariot.org)
  • 6/10

पटरी पर चलते फिरते महल जैसी इस ट्रेन में यात्रियों के लिए जिम, रेस्त्रां, बार लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम और परंपरिक मसाज रूम की सुविधा भी है. 2013 में यह ट्रेन 'एशिया का अग्रणी लक्जरी ट्रेन' का पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है.

Golden Chariot Train Bedroom (Photo-goldenchariot.org)
  • 7/10

प्रत्येक केबिन में छोटी अलमारी, वैनिटी डेस्क, एलसीडी टीवी, इलेक्ट्रिक सॉकेट की सुविधा है. इसके अलावा यात्रियों को प्राइवेट वॉशरूम में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.

ट्रेन में शाही बार लाउंज (Photo-goldenchariot.org)
  • 8/10

इस ट्रेन में मदीरा नाम का एक आलीशान और शाही बार लाउंज भी है, जिसमें यात्री बेहतरीन कॉकटेल का आनंद ले सकते हैं. इस ट्रेन की यात्रा में यात्रियों को बेंगलुरु, मैसूर, हम्पी, वेल्लूर, काबिनी, बदामी, गोवा के भव्य नजारों का दीदार करने का मौका मिलता है.

ट्रेन में स्पा जैसी सुविधाएं (Photo-goldenchariot.org)
  • 9/10

इस ट्रेन में पारंपरिक और आयुर्वेदिक मसाज रूम भी हैं, जिसमें यात्री दिन की थकान और तनाव से निजात पा सकते हैं. पहले इस ट्रेन का नाम स्टोन चैरिएट ऑफ हम्पी था. बाद में इसे गोल्डेन चैरिएट कर दिया गया.

Advertisement
Golden Chariot Train Photos (Photo-goldenchariot.org)
  • 10/10

ट्रेन के अंदर सैलून के अंदरूनी हिस्सों की नक्काशी में 12 वीं शताब्दी के होसल्या मंदिर की वास्तुकला की झलक दिखती है. गोल्डन चैरिएट ट्रेन के सारे केबिन एयर कंडीशन औैर वाई-फाई की सुविधा से युक्त हैं.

Advertisement
Advertisement