महाराष्ट्र के भंडारा जिले से एक विचलित कर देने वाली खबर आई है जहां एक सरकारी अस्पताल में 10 नवजात बच्चों की आग में झुलसने से मौत हो गई. हॉस्पिटल की न्यूबॉर्न केयर यूनिट में 17 नवजात बच्चे थे जिनमें 10 की मौत हो गई. (पंकज खेलकर की रिपोर्ट)
भंडारा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद खंडाते ने आजतक से बात करते हुए कहा कि अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में 17 नवजात बच्चों को रखा गया था.
शनिवार देर रात एक नर्स को इस वार्ड से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. तुरंत अस्पताल के स्टाफ ने इस वार्ड में जाकर नवजात को बचाने की पुरजोर कोशिश की.
इस बीच 10 नवजात बच्चों का बदन काला पड़ चुका था और एक नवजात के बदन पर जलने के निशान दिखाई दिए.17 में से 7 नवजात सही सलामत हैं. वार्ड में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.