Happy Children's Day 2021: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) की जयंती के मौके पर 14 नवंबर (रविवार) को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जा रहा है. इस साल पंडित नेहरू की 132वीं जयंती है. चाचा नेहरू के नाम से पहचाने जाने वाले जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत मानते थे. 27 मई, 1964 को उनकी मृत्यु के बाद उनके जन्मदिन (14 नवंबर) को भारत में बाल दिवस (Children's Day) के रूप में मनाया जाने लगा. इस मौके पर आप बच्चों को Messages, SMS, Wishes भेज सकते हैं.
दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए सभी को बाल दिवस की बधाई!
मैडम आज न डांटना हमको
आज हम खेले-गाएंगे
साल भर हमने किया इसका इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
Happy Children's Day 2021
मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था, बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
खबर न होती कुछ सुबह की
न कोई शाम का ठिकाना था
थक-हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था.
Happy Children's Day 2021
हम हैं इस भारत के बच्चे
हम नहीं हैं अक्ल के कच्चे
हम आंसू नहीं बहाते हैं
क्योंकि हम हैं सीधे सरल और सच्चे.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
टीचर टीचर, आज न कुछ कहना हमको,
आज हम खूब मौज उड़ाएंगे,
साल भर तो आपकी हमनी सुनी,
आज हम बाते आपको अपनी बताएंगे
Happy Children’ Day 2021