scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Diwali Wishes: प्यार भरे संदेश और खुशियों के दीप, इस अंदाज में दें दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali 2022
  • 1/8

Diwali Messages: दिवाली खुशियों का त्योहार है. आज के दिन सभी करीबियों से मिलते-जुलते हैं. इस दौरान मिठाइयों का लुत्फ उठाते हैं और जश्न मनाते हैं.  जीवन में ज्ञान, सुख और समृद्धि के लिए इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. अगर इस दिवाली अपने दोस्तों, करीबियों को स्पेशल बधाई देना चाहते हैं कि ये आर्टिकल आपके काम का है. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे संदेश जो आप अपने परिचितों, दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेज सकते हैं.

 

Diwali Wishes
  • 2/8

प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई.
Happy Diwali 2022.

Diwali Wishes
  • 3/8

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
Happy Dev Diwali 2022.

Advertisement
Diwali Wishes
  • 4/8

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
Happy Diwali 2022.

Diwali Wishes
  • 5/8

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना.
Happy Diwali 2022.
 

Diwali Wishes
  • 6/8

आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो
Happy Diwali 2022.

Diwali Wishes
  • 7/8

रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Diwali Wishes
  • 8/8

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
Happy Diwali 2022.

Advertisement
Advertisement