scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Independence Day 2021 Wishes: आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न, इन मैसेज से दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Independence Day 2021
  • 1/8

75th Independence Day 2021: देश में आज यानी 15 अगस्त को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण 'जश्न-ए-आजादी' के कार्यक्रम में कुछ बदलाव जरूर हैं, लेकिन आज का दिन हर भारतवासी के लिए खास है. स्वतंत्रता दिवस के लिए ना जाने कितने वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर  Messages के जरिए देशभक्ति के जज्बे से भरी शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

75th Independence Day
  • 2/8

दें सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

15th August 2021
  • 3/8

दिल हमारा एक हैं, एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पर हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान
Happy Independence Day 2021

Advertisement
स्वतंत्रता दिवस 2021
  • 4/8

मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैं,
ऐसे जबाज सैनिक हमारे भारत की शान हैं.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
  • 5/8

मुझे तन चाहिए,  ना मन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिंदा हूं, मातृभूमि के लिए
जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए!

 

Happy Independence Day 2021
  • 6/8

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना!
Happy Independence Day 2021

Independence Day 75th
  • 7/8

वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान!

Happy Independence Day 2021!
  • 8/8

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे.
Happy Independence Day 2021!

Advertisement
Advertisement