श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन देशभर में शुरू हो चुका है. बता दें कि भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि की रात को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. इसलिए एक दिन पहले व्रत रख लोग रात के 12 बजे कृष्ण जम्नोत्सव मनाते है. इस खास मौके पर आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को Janmashtami की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
>माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Wish You Happy Janmashtami 2022
>श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
हैप्पी जन्माष्टमी 2022
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम।
कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां.
>बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा
शुभ जन्माष्टमी 2022