पंजाबियों में लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग आपस में मिलकर एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई देते हैं, गाना बजाना करते हुए स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाते हैं. आप अपने परिवार वालों, प्रियजनों, दोस्तों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देने के लिए ये बेस्ट विशेज़ भेज सकते हैं.
लोहड़ी का प्रकाश,
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे ही हमारे दुखों का अंत हो
हैप्पी लोहड़ी 2023
पंजाब दा भंगड़ा ते मक्ख न मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वाबनू लोहड़ी दी लख लख वधाई.
हैप्पी -लोहड़ी.
फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी 2023 की शुभकामनाएं
इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले न कह दे आपको
इसलिए हम आपको सबसे पहले
हैप्पी लोहड़ी कहते हैं.
Happy Lohri 2023.
लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं.
देखी हमारी यारी,
सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,
इसे कहते है होशियारी,
अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी…
लोहड़ी की बहुत- बहुत शुभकामनाएं
हैप्पी लोहड़ी 2023.
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
Happy Lohri 2023