scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Welcome 2022: न्यू ईयर बनाएं खास, इन शानदार मैसेज से कहें Happy New Year

New Year Wishes 2022 in Hindi
  • 1/12

Happy New Year Wishes 2022 in Hindi: नई तरंगों और उमंगों के साथ नए साल का आगाज हो गया है. कोरोना संकट और ओमिक्रॉल की दहशत के बीच इस साल भी न्यू ईयर के जश्न और पार्टियों पर पाबंदियों का पहरा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए वर्चुअल न्यू ईयर सेलिब्रेट करना बेहतर है. New Year 2022 के मौके पर हम आपको कुछ खास शुभकामना संदेश (Messages) बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp पर भेज कर नए साल की बधाई दे सकते हैं.

Best Happy New Year Wishes
  • 2/12

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योंकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

happy new year images 2022
  • 3/12

नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला 
यही दुआ करता है हर चाहनेवाला
Happy New Year 2022!

Advertisement
Happy New Year 2022 in Hindi
  • 4/12

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह सबके लिए खुशियां लाएगी
      नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

new year images
  • 5/12

हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.
Happy New Year 2022

happy new year shayari
  • 6/12

बीत गया जो साल भूल जाएं,
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
Happy New Year 2022

happy new year whatsapp status
  • 7/12

गुलों की शाख से खुशबू चुरा कर लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा कर लाया है,
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल
जो तुम्हारे लिए खुशियां चुरा कर लाया है.
           नया साल मुबारक!

happy new year wishes status
  • 8/12

खुशियों की हो हर एक फुहार
हमारी दुआएं सत्तर हजार
दामन तुम्हारा पड़ जाए छोटा
जीवन में मिले तुम्हें इतना प्यार
   नया साल 2022 मुबारक

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
  • 9/12

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement
Happy New Year Wishes in Hindi
  • 10/12

कोई दुख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो,
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े,
बस प्यार का दरिया बहता हो,
काश साल 2022 कुछ ऐसा हो!
Happy New Year 2022

Welcome 2022
  • 11/12

दुआओं की सौगात लिए, दिल की गहराइयों से
फूलों के कागज पर, आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
            नया साल मुबारक!

happy new year messages
  • 12/12

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
Happy New Year 2022!

Advertisement
Advertisement