scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

New Year Wishes: नया वर्ष आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लेकर आए.. अपनों को भेजें ये संदेश

New Year
  • 1/8

हर साल न्यू ईयर पर सभी अपनों के साथ मिलकर जश्न मनाते और शुभकामनाएं भेजते हैं. आप भी अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भेजकर बधाई दीजिए. नीचे दिए गए इन शुभकामना संदेशों की आप मदद ले सकते हैं.

New Year Wishes
  • 2/8

इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

New Year Wishes
  • 3/8

नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए.
हैप्पी न्यू ईयर 2023
 

Advertisement
New Year Quotes
  • 4/8

नए रंग हों नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

New Year Greetings
  • 5/8

स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल
नए साल की ढेर सारी बधाई
 

New Year Quotes
  • 6/8

नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

New Year 2023
  • 7/8

नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो 
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.

New Year best Wishes
  • 8/8

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
 

Advertisement
Advertisement