scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

Happy Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस बनाएं खास, दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे करें विश

Happy Republic Day
  • 1/9

72nd Republic Day wishes, Images, Quotes: भारत में आज 26 जनवरी 2021 को 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर भारतीयों के मन में अपने वतन के लिए देशभक्ति और देश प्रेम का जज्बा हिलोरें मारता है. इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp पर खास मैसेज भेजकर गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Republic Day Wishes 2021
  • 2/9

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस एक हिन्दुस्तानी हैं
  गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Republic Day Facebook, Whatsapp wishes
  • 3/9

अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
      दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
     तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए
Happy Republic Day 2021

Advertisement
Republic Day 2021 best wishes
  • 4/9

मेरे मुल्क की अपनी अलग पहचान है,
यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है,
इसकी जितनी तारीफ करूं कम है
क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्तान है.
Happy Republic Day 2021

Happy 72nd Republic Day
  • 5/9

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर.
Happy Republic Day 2021

72nd Republic Day wishes In Hindi
  • 6/9

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जिंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Republic Day Wishes and Status
  • 7/9

फ़ना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है.
26 जनवरी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
  • 8/9

वीरों के बलिदान की कहानी है ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Happy Republic Day
  • 9/9

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, हिन्दुस्तानी हैं हम! 
      Happy Republic Day 2021
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement