मई का महीना आधा गुजर गया है और जून आने वाला है. चिलचिलाती गर्मी के इस सीजन में देशभर में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं तो कहीं बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. आइये देखें मई के महीने में मौसम के अलग-अलग रंग.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर भारत के इलाकों में मौसम ने सबको चौंकाया है. बारिश के साथ हुई मई की शुरुआत के बाद एक करीब एक हफ्ता भीषण गर्मी का सितम देखने को मिला तो वहीं मौसम ने एक बार और करवट ली. बारिश होने के साथ गर्मी से फिर राहत मिल गई है.
15 मई के बाद से तेज गर्मी और गर्म हवाओं का कहर शुरू हुआ था लेकिन 17 मई की रात से बारिश ने फिर कुछ राहत दिला दी है.
मॉनसून से पहले दी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में बिजली, आंधी और तेज बारिश देखने को मिली. कुछ इलाकों में तो ओले भी पड़े.
वहीं, दूसरी तरह, भारत के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिण के कुछ राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है.
गुजरात और महाराष्ट्र के भी की इलाकों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. बढ़ते तापमान के बाद लोग हीटवेव से जूझ रहे हैं. गर्मी से राहत के लिए अलग-अलग उपाय अपनाए जा रहे हैं.
इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में अभी भी बर्फ थमती नजर नहीं आ रही है. आमतौर पर इस महीने में जमी बर्फ पिघल कर खत्म हो रही होती है.