scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

आसमानी आफत के सामने बेबस इंसान... 15 PHOTOS में देखिए पहाड़ों से मैदानों तक तबाही का सैलाब

बारिश का रौद्र रूप
  • 1/15

दिल्ली में अधिकारियों ने यमुना के बढ़ते जल स्तर पर चेतावनी दी है. यहां 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. यह तस्वीर साइबर सिटी गुरुग्राम की है. यहां एक शख्स की कार सुभाष चौक पर भरे पानी में फंस गई. इसके बाद वह किसी तरह कार से निकलकर उसके ऊपर जा बैठा और काफी देर तक अपने परिचितों को फोन करता रहा. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 2/15

तस्वीर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग ब्लॉक की हैं. यहां पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद पानी के साथ मिट्टी और पेड़ भी बहकर आ गए. यहां सड़कों पर कीचड़ और लकड़ियों का अंबार लग गया. शिमला शहर के बाहरी इलाके रझाणा गांव में बारिश के पानी में बहकर आया मलबा भारी मात्रा में एक लड़की के घर पर गिर गया और वह उसमें दब गई. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 3/15

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से कई ऐसे मंजर सामने आए हैं. जहां इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आईं. बारिश के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक उत्तर भारत में बाढ़-बारिश के चलते 26 लोगों की मौत हो चुकी है. तस्वीर में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नागवाई गांव में ब्यास नदी के किनारे फंसे नागरिकों को रेस्क्यू करती NDRF की 14वीं बटालियन. (फोटो-एजेंसी)

Advertisement
बारिश का रौद्र रूप
  • 4/15

दिल्ली की बात की जाए तो मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी में रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में दिल्ली में 153 मिमी बारिश हुई, वहीं हरियाणा के चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमशः 322.2 मिमी और 224.1 मिमी की रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई. इस बारिश से इंसानों के साथ-साथ जानवर भी परेशान हैं. तस्वीर दिल्ली के यमुना बाजार की है, जहां सड़कों में पानी भर जाने के कारण एक स्ट्रे डॉग फुटपाथ पर खड़ा है. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 5/15

सामान्य जनजीवन ठप होने के कारण दिल्ली और गुरुग्राम सहित एनसीआर के इलाकों में स्कूल सोमवार को बंद रहे. दिल्ली में भारी बारिश होने और हथिनीकुंड बैराज से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. तस्वीर में गुरुग्राम की मेडिसिटी रोड पर पानी से गुजरते समय एक वाहन बंद हो गया, जिसे बाद में धक्का देकर बाहर निकाला गया. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 6/15

यमुना नदी में पानी का बहाव काफी तेज है, आने वाले एक से दो दिनों में यमुना खतरे के निशान से ऊपर होगी. ऐसे में दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. फोटो में दिल्ली के तिलक ब्रिज (आईटीओ) के पास मानसून की बारिश के बाद जलजमाव से गुजरती बस. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 7/15

बाढ़ बारिश का सबसे ज्यादा असर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद दिल्ली में देखने मिला है. यहां कई इलाकों, सड़कों और इमारतों में पानी भर गया. भारी बारिश के बाद दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में तक पानी घुस गया. इसके बाद यहां से लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 8/15

हिमाचल प्रदेश आपातकालीन ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक पिछले 36 घंटों में चौदह बड़े भूस्खलन और 13 बाढ़ की सूचनाएं मिलीं, जबकि 700 से अधिक सड़कें बंद कर दी गईं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य से संबद्ध सभी स्कूलों और कॉलेजों को दो दिनों - सोमवार और मंगलवार के लिए बंद कर दिया है. तस्वीर शिमला की है, जहां भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग महिला मलबे के नीचे दब गईं. उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेश चलाया गया. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 9/15

उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के पास भूस्खलन के बीच जीप नदी में गिरने से तीन तीर्थयात्री गंगा में डूब गए. जीप में 11 लोग थे. उन्होंने बताया कि पांच लोगों को बचा लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है. बचाव कर्मियों ने तीन शव बरामद किए हैं. तस्वीर दिल्ली की डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड  की है, जहां बारिश के बाद पर जलभराव से गुजरता एक वाहन. (फोटो-एजेंसी)

Advertisement
बारिश का रौद्र रूप
  • 10/15

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले कांवड़ियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण एक तरफ स्कूल प्रभावित हुए हैं तो वहीं श्रद्धालुओं की कांवड़ यात्रा भी काफी कठिन हो गई है. रेलवे सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. उत्तर रेलवे ने कहा कि उसने लगभग 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और लगभग 12 अन्य का मार्ग बदल दिया है. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 11/15

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ लद्दाख से भी बर्फबारी की खबरें आईं, जहां भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. तस्वीर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की है, जहां भारी बारिश के कारण पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया और बाढ़ के हालात बन गए. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 12/15

फोटो दिल्ली का है. कई इलाकों में बारिश के चलते इमारतें ढही हैं. ऐसी ही एक घटना सुंदर नगर क्षेत्र में भी हुई. वहीं, नदियों और नालों में जलस्तर खतरे के निशान को पार करने की रिपोर्ट आई है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिलों के साथ-साथ निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 13/15

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक यात्री बस के भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि लद्दाख के कारगिल जिले में लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक पहाड़ी से लुढ़के पत्थर के नीचे एक वाहन के कुचल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह तस्वीर दिल्ली के जखीरा इलाके की है. यहां भारी बारिश के बाद एक मकान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 14/15

तस्वीर में देखिए कैसे भारी बारिश के कारण दिल्ली-NCR के कई अंडरब्रिज में पानी भर गया, जिसे पंप की मदद से निकाला गया. वहीं, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भारी मानसूनी बारिश के कारण निचले इलाकों में बड़े पैमाने पर जलभराव और बाढ़ आ गई, जिससे सबसे अधिक प्रभावित स्थानों पर अधिकारियों को कार्रवाई में जुटना पड़ा. (फोटो-एजेंसी)

बारिश का रौद्र रूप
  • 15/15

दिल्ली में हुई भारी बारिश और जलजमाव ने एक तरफ लोगों को परेशान कर दिया तो वहीं कुछ इलाकों में बच्चे मस्ती करते नजर आए. दिल्ली में सालों बाद इस तरह की बारिश देखी गई है. लगातार हुई बारिश के कारण पूरे NCR में सड़कों में जगह-जगह जाम की समस्या भी देखी गई. (फोटो-एजेंसी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement