scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

पीछे से टक्कर, डिब्बे के ऊपर डिब्बा, कबाड़ बने कोच... न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे की भयावह तस्वीरें

 train accident in West Bengal
  • 1/7

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा हुआ है. कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई जिसके बाद ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह घटना न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी इलाके में हुई है. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हैं. वहीं अब तक दर्जनों लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

 train accident in West Bengal
  • 2/7

कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से चलकर सियालदह जा रही थी और इसी दौरान न्यू जलपाईगुड़ी में पीछे से एक मालगाड़ी उससे टकरा गई. घायलों को बोगियों से निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.

 train accident in West Bengal
  • 3/7

इस हादसे के बाद इमरजेंसी मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है और भारी बारिश के बीच बचाव कार्य जारी है. रेल दुर्घटना के बाद सियालदह रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन सहायता डेस्क बनाया गया है.

Advertisement
 train accident in West Bengal
  • 4/7

वहीं इस रेल हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा है कि दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है, इस रेल हादसे की खबर सुनकर हैरान हूं. उन्होंने कहा कि जिले के एसपी-डीएम और रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है.

 train accident in West Bengal
  • 5/7

हादसे के बाद ट्रेन की कई बोगियां पलट गईं जबकि दो बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं.
 

 train accident in West Bengal
  • 6/7

सियालदाह स्टेशन पर आपातकालीन सहायता डेस्क खोली गई है. कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर 033-23508794, 033-23833326 पर लोग कोई भी जानकारी ले सकते हैं.
 

train accident
  • 7/7

इस हादसे पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बयान जारी करते हुए कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में ट्रेन दुर्घटना हुई है. बयान के मुताबिक, 'एक मालगाड़ी सियालदह जाने वाली डीएन कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से टकरा गई.' हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, 'एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.'
 

Advertisement
Advertisement