देश की राजधानी दिल्ली समेत अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, लू के कारण लोगों का जीना मुहाल है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान के जयपुर में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिससे बचाव के लिए पूरे शहर में मशीनों के द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आने वाले लोगों को गर्मी ना लगे, इसके लिए मंदिर के परिसर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि गर्मी से बचने के लिए ये बंदर एक बड़े से बर्तन के नीचे छिप गया है.
आगरा में इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह गर्मी से निजात पाने के लिए ताजमहल के बाहर एक व्यक्ति अपने ऊपर पानी का छिड़काव कर रहा है.
गर्मी से निजात पाने के लिए पक्षी भी आसमान में उड़ान भरने की जगह जमीन पर आकर पानी में डुबकी लगा रहे हैं.
इस गर्मी में आम इंसान के अलावा जानवरों का भी बुरा हाल है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह ये आदमी अपने हाथी को तरबूज खिला रहा है ताकि उसे इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके.
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए ये महिलाएं पार्क में मौजूद फव्वारे में भीग रही हैं.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके, इसलिए ये बच्चे पानी में डुबकी लगा रहे हैं.