scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

पाकिस्तान के पास ज्यादा परमाणु हथियार... पर भारत उससे शक्तिशाली ऐसे?

India Vs Pak Nukes
  • 1/15

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने 13 जून 2022 को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा कि भारत अपने परमाणु हथियार बढ़ा रहा है. ये बात पूरी दुनिया को पता है कि पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा एटॉमिक हथियार है. पाकिस्तान के पास 165 परमाणु हथियार है, जबकि भारत के पास 160 परमाणु हथियार. पिछली साल भारत के पास 156 परमाणु हथियार है. लेकिन अगर परमाणु हथियार चलाने की नौबत आती है, तो भारत पाकिस्तान से बेहतर निकले. क्योंकि भारत के पास हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन और लॉन्च पैड्स ज्यादा बेहतर हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

India Vs Pak Nukes
  • 2/15

पाकिस्तान के पास कम दूरी की मिसाइलें - नस्त्र, हत्फ, गजनवी और अब्दाली हैं. इनकी मारक क्षमता 60 से 320 किमी है, जबकि मध्यम दूरी की मिसाइलें- गौरी और शाहीन की मारक क्षमता 900 से 2700 किमी है. अगर इन दोनों मिसाइलों से हमला होता है तो दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, भोपाल, नागपुर, लखनऊ इसकी जद में आ सकते हैं. अब तबाही कितनी होगी यह निर्भर करता है मिसाइल में लगे हथियार पर. पारंपरिक हथियार लगाने पर बर्बादी कम होगी, लेकिन परमाणु हथियार लगाया तो नुकसान बहुत ज्यादा हो सकता है. 

India Vs Pak Nukes
  • 3/15

भारत के पास ऐसी 9 प्रकार की मिसाइलें हैं, जो इन एटमी हथियारों से तबाही मचा सकती हैं. ये मिसाइलें जमीन, हवा, पानी हर जगह से लॉन्च की जा सकती है. कुछ मिसाइलें तो ऐसी हैं कि उनके हर तरह के वैरिएंट मौजूद हैं. ये मिसाइलें कम दूरी से लेकर आधी दुनिया तक पहुंच कर तबाही मचा सकती हैं. इन मिसाइलों की ताकत उनकी गति, रेंज और हथियार ढोने की क्षमता से पता चलता है. 

Advertisement
India Vs Pak Nukes
  • 4/15

पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missiles) के तीन वैरिएंट्स हैं. तीनों परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. पृथ्वी सतह से सतह पर मार करने वाली टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 150 किलोमीटर है. पृथ्वी-2 सतह से सतह पर मार करने वाले शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) है. इसकी रेंज 250-350 KM है. पृथ्वी-3 सतह से सतह पर मार करने वाली SRBM है. रेंज 350-750 KM है. तीनों मिसाइलें 500 से 1000 KG वजन के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. (फोटोः AFP)

India Vs Pak Nukes
  • 5/15

धनुष मिसाइल (Dhanush Missiles): धनुष मिसाइल असल में पृथ्वी-3 का नौसैनिक वर्जन है. इसे सतह से सतह या शिप से शिप पर मार करने के लिए भारतीय नौसेना ने विकसित कराया है. धनुष पारंपरिक या परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. 350 KM रेंज में 1000 KG, 600 KM की रेंज में 500KG और 750 KM रेंज में 250 KG वजन का हथियार ले जाने में सक्षम है. (फोटोः विकिपीडिया) 

India Vs Pak Nukes
  • 6/15

अग्नि मिसाइल (Agni Missiles): इसके छह वैरिएंट्स मौजूद हैं. सातवां तैयार हो रहा है. ये सभी वैरिएंट परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. रेंज के हिसाब से हथियार का वजन कम या ज्यादा किया जा सकता है. अग्नि-1 मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (MRBM) है. इसकी रेंज 900 से 1200 KM है. अग्नि-पी भी MRBM हैं जिसकी रेंज 1000 से 2000 KM है. इसका विकास किया जा रहा है.अग्नि-2 भी इसी श्रेणी की मिसाइल हैं, लेकिन उसका रेंज 2000-3500 KM है. अग्नि-3 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) है. इसकी रेंज 3500-5000 KM है. अग्नि-4 की रेंज 4000 KM है. अग्नि-5 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है, जिसकी रेंज 5500 KM है. अग्नि-6 विकसित हो रही है. यह भी ICBM होगी. इसकी रेंज 12 से 16 हजार KM होगी. (फोटोः DRDO) 

India Vs Pak Nukes
  • 7/15

शौर्य मिसाइल (Shaurya Missile) एक हाइपरसोनिक सतह से सतह पर मार करने वाली मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. यह परमाणु हथियार ले जा सकती है. यह 50 KM की ऊंचाई तक जा सकती है. इसकी रेंज 700 से 1900 KM है. इसकी गति 9,190 KM प्रतिघंटा है. यह अपने साथ 200 से 1000 KG वजन के हथियार ले जा सकती है. (फोटोः DRDO)

India Vs Pak Nukes
  • 8/15

के-मिसाइल/सागरिका (K-Missile/Sagarika) के दो वैरिएंट सर्विस में हैं. दो बनाए जा रहे हैं. ये सभी परमाणु मिसाइल ले जा सकते हैं. के-15 यानी सागरिका मिसाइल पनडुब्बी से दागी जाने वाली कम रेंज की सबमरीन से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (SR-SLBM) है. इसकी रेंज 750 किमी है. यह 9260 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से दुश्मन की ओर बढ़ती है. 

India Vs Pak Nukes
  • 9/15

ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missiles): ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली सुपरसोनिक मिसाइल है. इस मिसाइल के सात वैरिएंट मौजूद हैं. ये परमाणु हथियार से दुश्मन पर हमला कर सकती है. इन सबकी गति 3704 KM प्रतिघंटा है. इनकी रेंज 290 से 600 KM है. ये सभी मिसाइलें भारतीय थल सेना, वायु सेना और जल सेना में सर्विस दे रही हैं. सिर्फ ब्रह्मोस NG और ब्रह्मोस-2 अभी बन रहे हैं. (फोटोः AFP)

Advertisement
India Vs Pak Nukes
  • 10/15

निर्भय मिसाइल (Nirbhay Missile) लंबी दूरी की हर मौसम में मार करने वाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल है. यह 200 से 300 KG वजनी परमाणु हथियार ले जा सकती है. इसकी गति 864 से 1111 KM प्रतिघंटा तक जा सकती है. इसका उपयोग सतह से सतह पर मार करने के लिए किया जाता है. इसकी रेंज 1500 KM है. (फोटोः विकिपीडिया)

India Vs Pak Nukes
  • 11/15

सूर्य मिसाइल (Surya Missile): सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल को बनाने की चर्चा तो है लेकिन पुख्ता तौर पर कहीं जानकारी नहीं है. यह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) होगी. जिसकी रेंज 16 हजार KM हो सकती है. इसकी गति 33,100 KM प्रतिघंटा होगी.  

India Vs Pak Nukes
  • 12/15

NASM-SR Anti Ship Missile एक नौसैनिक एंटी-शिप मिसाइल होगी. जिसे बनाए जाने की खबर है पर पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं है. इसे हेलिकॉप्टर से लॉन्च किया जाएगा. यह 100 KG वजन का हथियार ले जा सकेगी. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पारंपरिक या परमाणु हथियार. ऑपरेशनल रेंज 5 से 55 KM होगी. गति भी 1000 KM प्रतिघंटा से कम होगी. 

India Vs Pak Nukes
  • 13/15

भारत के पास जितनी मिसाइलें हैं. या इन मिसाइलों के वैरिएंट्स हैं उनकी मदद से भारत पाकिस्तान के किसी भी कोने में किसी भी वजन का परमाणु हथियार गिरा सकता है. यानी कम दूरी से लेकर अफगानिस्तान सीमा तक. भारत पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराता है तो इससे रावलपिंडी, लाहौर, इस्लामाबाद, नवशेरा और कराची शहर पूरी तरह बर्बाद हो सकते हैं. (फोटोः विकिपीडिया)

India Vs Pak Nukes
  • 14/15

दुनिया में सिर्फ 9 देश हैं, जिनके पास परमाणु हथियार हैं. जिन देशों के पास परमाणु हथियार हैं- वो हैं अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया. रूस के पास 5977, अमेरिका के पास 5428, चीन के पास 350, फ्रांस के पास 290, यूके के पास 225, पाकिस्तान के पास 165, भारत के पास 160, इजरायल के पास 90 और उत्तरी कोरिया के पास 20 परमाणु हथियार हैं. (फोटोः ट्विटर/DRDO) 

India Vs Pak Nukes
  • 15/15

पूरी दुनिया में 12,705 परमाणु हथियार मौजूद है. जिनमें से 9400 मिलिट्री के पास हैं, जिनका उपयोग मिसाइल, फाइटर जेट, जंगी जहाज या पनडुब्बी से किया जा सकता है. बाकी के परमाणु हथियारों को रिटायर कर दिया गया है लेकिन अभी वो सही सलामत हैं, उनको डिस्मैंटल करना बाकी है. दुनिया में 9440 परमाणु हथियार जो अलग-अलग देशों की मिलिट्री के पास हैं, उनमें से 3730 मिसाइल्स और बमवर्षकों में तैनात हैं. इनमें से भारत और पाकिस्तान ने अपने एक भी परमाणु हथियार तैनात नहीं कर रखे हैं. 3730 परमाणु हथियारों में से करीब 2000 परमाणु हथियार अमेरिका, रूस, ब्रिटिश और फ्रांस में हाई अलर्ट पर हैं. यानी शॉर्ट नोटिस पर दागने की तैयारी. (फोटोः विकिपीडिया)

Advertisement
Advertisement
Advertisement