2019 के लोकसभा चुनाव में 175 सीटों पर बीजेपी पहले तो कांग्रेस 15 सीटों पर दूसरे स्थान थी. वहीं, 128 सीटें ऐसी थी, जहां बीजेपी पहले जबकि क्षेत्रीय पार्टियां दूसरे नंबर पर थीं.
2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी, जबकि 209 सीटों पर वो दूसरे नंबर पर थी.
हाल ही में राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों बताते हैं कि इन दोनों राज्यों में छोटी पार्टियों के पास अपना अस्तित्व बचाने की सबसे बड़ी चुनौती थी.
मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.
मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, जनता अब भी भारतीय जनता पार्टी के साथ जाती हुई दिख रही है. अगस्त के सर्वे के मुताबिक, अगर उस समय लोकसभा चुनाव हुए होते तो बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती थी.
मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके साथ ही वो लगातार तीसरी बार सरकार बना सकती है.
2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करें तो बीजेपी 342 सीटें तक जीत सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा 97 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
दिसंबर 2023 तक देशभर की विधानसभाओं में 1487 विधायक बीजेपी के हैं. वहीं, 662 विधायक कांग्रेस पार्टी से हैं.