scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित

Rainfall Update
  • 1/7

दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. कल रात तमिलनाडु में जो बारिश का सिलसिला जारी हुआ वो शुक्रवार की सुबह भी देखने को मिला.  चेन्नई के कई हिस्सों और पड़ोसी जिलों कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट में श्रीलंका तट के पास बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण भारी बारिश देखने को मिल रही है. 

Chennai Rainfall
  • 2/7

भारी बारिश के चलते चेन्नई के कई इलाकों से जलजमाव की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा, रामनाथपुरम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और राज्य के कई तटीय क्षेत्रों में भी बारिश की खबरें हैं. इसी को देखते हुए तमिलनाडु के तिरुपत्तूर, मदुरै, करुरी, डिंडीगुल और थेनीक में कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. 

Schools Closed
  • 3/7

तमिलनाडु सहित कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है जिसके बाद तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिये गये हैं. तमिलनाडु में बारिश के कारण चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, रानीपेट, वेल्लोर, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, थिरुवरूर, नागापट्टिनम, तंजावुर, विल्लुपुरम और अरियालुर जिलों में स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. 

Advertisement
Rainfall Update
  • 4/7

मौसम विभाग की मानें तो एंटी साइक्लोन की वजह से मौसम का मिज़ाज बदला है. मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु के रानीपेट्टई तिरुवन्नामलाई, तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कल्लाक्कुरिची, कुड्डालोर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तंजावुर, तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम और शिवगंगई में आज गरज के साथ मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

Rainfall News
  • 5/7

मौसम विभाग की मानें तो श्रीलंका के तट पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके 12 नवंबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है. आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. 

Weather Update
  • 6/7

इसके अलावा पुडुचेरी में भी गुरुवार रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसी को देखते हुए पुडुचेरी और कराईकल में शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

Schools Closed
  • 7/7

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement